12 साल छोटा है पति...एज गैप पर गौहर खान ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ''हमें फर्क नहीं पड़ता, दुनिया कुछ भी बोले''

Monday, Jul 28, 2025-03:30 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। अपनी दूसरी प्रेग्रेंसी एंजाॅय कर रही गौहर खान ने  ब्रेक नहीं लिया और वह जमकर काम रह ही हैं। हाल ही में  गौहर खान देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में पहुंची। यहां उन्होंने पति जैद दरबार से शादी के वक्त उनसे उम्र के अंतर पर होने वाली आलोचना का जिक्र किया ।

PunjabKesari

 

गौहर खान ने बताया कि उनकी शादी जैद दरबार से हुई नहीं थी लेकिन उसके पहले से ही दोनों के रिश्तों के बारे में मीडिया में लिखा जाने लगा था। एक्ट्रेस ने कहा- 'ये मीडिया ही थी। उनको रिजल्ट पर पहुंचने की बहुत जल्दी होती है। हमारी तरफ से तो कुछ भी पब्लिक नहीं हुआ था और पहली हेडलाइन थी कि 12 साल छोटे से शादी। 12 साल? ये बात कहां से आ गई? पहले एक बार हमसे तो पूछ लो।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा-'नंबर्स की कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि हमारी इंडस्ट्री में कई कपल्स हैं, जिनमें उम्र का अंतर है। और ये ठीक भी है। लेकिन दिक्कत ये थी कि पहले पूछो तो सही। हम बता देंगे। उस तरह की हेडलाइन्स के बाद हमने कभी कोई स्टेटमेंट नहीं दिया। चाहे फिर वो 2 साल हो या फिर 12 साल। हमें फर्क नहीं पड़ता। जब जैद और मुझे फर्क नहीं पड़ता तो क्या ही फर्क पड़ता है दुनिया क्या बोले।'

PunjabKesari

बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार ने 25 दिसंबर, 2020 को मुंबई में निकाह किया जिसमें करीबी लोग शामिल थे। निकाह के तीन साल बाद मई 2023 में बेटे जेहान को जन्म दिया। अब कपल दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाला है। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News