कभी डिंपल के प्यार में पागल थे सनी दिओल, दिया था पत्नी का दर्जा
Wednesday, Sep 27, 2017-02:46 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी दिओल की फिल्मों में उनके किरदारों को पैंस ने काफी पसंद किया है। अगर आप बॉलीवुड के फैन हैं तो डिंपल कपाड़िया और सनी देओल के अफेयर के बारे में जरूर जानते होंगे। एक दौर था जब शादीशुदा सनी का दिल शादीशुदा डिंपल पर आ गया था। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। शायद ये प्यार अब फिर से जाग उठा है।
बताया जाता है कि पिछले महीने अगस्त में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया एक हफ्ते के लिए लंदन गए थे। ये दोनों किसी फिल्म के सिलसिले में लंदन पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों बस स्टॉप पर एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए। ये उसी समय का वीडियो है। जो अब वायरल हो गया है।
खबरें तो यहां तक थीं सनी और डिंपल ने शादी भी कर ली है। लेकिन इस शादी का कोई सबूत नहीं था। मीडिया में दोनों की शादी को लेकर खूब चर्चा हुई। दोनों का रिश्ता करीब 11 साल तक चला था। सनी देओल, डिंपल को अपनी पत्नी का दर्जा देते थे। सनी देओल की पत्नी पूजा ने जब उन्हें डिंपल को छोड़ने के लिए धमकाया था तब दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर दिया था। इसके बाद सनी देओल का अफेयर रवीना टंडन के साथ हुआ था।
बता दें कि सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की पहली फिल्म 1984 में आई 'मंजिल-मंजिल' थी। इसी फिल्म के दौरान दोनों के प्यार के फूल खिले थे।