कभी डिंपल के प्यार में पागल थे सनी दिओल, दिया था पत्नी का दर्जा

Wednesday, Sep 27, 2017-02:46 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी दिओल की फिल्मों में उनके किरदारों को पैंस ने काफी पसंद किया है। अगर आप बॉलीवुड के फैन हैं तो डिंपल कपाड़िया और सनी देओल के अफेयर के बारे में जरूर जानते होंगे। एक दौर था जब शादीशुदा सनी का दिल शादीशुदा डिंपल पर आ गया था। दोनों एक-दूसरे से ‌बेहद प्यार करते थे। शायद ये प्यार अब फिर से जाग उठा है।

PunjabKesari

बताया जाता है कि पिछले महीने अगस्त में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया एक हफ्ते के लिए लंदन गए थे। ये दोनों किसी फिल्म के सिलसिले में लंदन पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों बस स्टॉप पर एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए। ये उसी समय का वीडियो है। जो अब वायरल हो गया है।

PunjabKesari

खबरें तो यहां तक थीं सनी और डिंपल ने शादी भी कर ली है। लेकिन इस शादी का कोई सबूत नहीं था। मीडिया में दोनों की शादी को लेकर खूब चर्चा हुई। दोनों का रिश्ता करीब 11 साल तक चला था। सनी देओल, डिंपल को अपनी पत्नी का दर्जा देते थे। सनी देओल की पत्नी पूजा ने जब उन्हें डिंपल को छोड़ने के लिए धमकाया था तब दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर दिया था। इसके बाद सनी देओल का अफेयर रवीना टंडन के साथ हुआ था।

PunjabKesari

बता दें कि सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की पहली फिल्म 1984 में आई 'मंजिल-मंजिल' थी। इसी फिल्म के दौरान दोनों के प्यार के फूल खिले थे।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News