लिवर कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका ने करवाया पहला पेट स्कैन, पति शोएब के साथ अस्पताल पहुंचीं एक्ट्रेस
Thursday, Dec 18, 2025-11:52 AM (IST)
मुंबई. टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले दीपिका को लिवर कैंसर होने की जानकारी सामने आई थी, जिसके बाद उनकी एक बड़ी और जटिल सर्जरी की गई, जो करीब 12 से 13 घंटे तक चली थी। फिलहाल एक्ट्रेस की हालत पहले से काफी बेहतर है और वे धीरे-धीरे रिकवरी की ओर बढ़ रही हैं। वहीं, अब हाल ही में दीपिका का सर्जरी के बाद पहला पेट स्कैन हुआ। उनके पति शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट शेयर किया है।
शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब व्लॉग पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी इमोशनल पत्नी दीपिका को हिम्मत देते नजर आए। शोएब ने कहा, 'आप कितने भी स्ट्रॉन्ग हो लेकिन ऐसे वक्त पर डर लगता ही है। तो दीपिका भी कहती हैं हां थोड़ा सा डर लगता है।' फिर शोएब कहते हैं- सब अच्छा होगा।
दीपिका ने पेट स्कैन से पहले ब्लड टेस्ट करवाए। ये ब्लड टेस्ट उन्होंने घर से करवाए।
एक्टिंग से लिया ब्रेक, बिजनेस पर कर रहीं फोकस
दीपिका कक्कड़ ने फिलहाल एक्टिंग से दूरी बना ली है। वे इस समय अपने क्लोदिंग और जूलरी ब्रांड को संभाल रही हैं और साथ ही अपने इलाज पर पूरा फोकस कर रही हैं।
गांव में बिताया सुकून भरा वक्त
इलाज के बीच हाल ही में दीपिका अपने पूरे ससुराल के साथ वेकेशन पर गांव गई थीं। वहां उन्होंने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताया, खेतों में फोटोशूट कराया और घरवालों के लिए गाजर का हलवा भी बनाया। इस खूबसूरत पारिवारिक सफर की झलक उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो के जरिए दिखाई।
