दीपिका और शोएब भी ले रहे हैं तलाक! कपल ने कहा- रमजान के खत्म होते ही....

Tuesday, Mar 04, 2025-02:18 PM (IST)

मुंबई: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, गोविंदा और सुनीता, अमन वर्मा और वंदना लालवानी की तलाक की खबरों के बीच अब टीवी स्टार दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के भी अलग होने की  खबरों ने तूल पकड़ा हुआ हैं। पिछले दिन खबरें आईं कि थी दीपिका शोएब के बीच में भी अनबन हो गई है और इसलिए अब एक्ट्रेस अलग रहेंगी।

PunjabKesari

 

खबरें वायरल हुईं तो इस मामले पर खुद शोएब और दीपिका ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने अपने तलाक का सच दुनिया से वाकिफ करवाया। अपने ब्लॉग में उन्होंने कहा-'शुरुआत में, मैं ऐसी खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा लेकिन चूंकि लोग इसे पोस्ट कर रहे हैं तो चलिए इसे भी 'ब्रेकिंग न्यूज' बना देते हैं। मैं भी बोलूंगा, दीपिका ने मुझे धोखा दिया।'

 

PunjabKesari


अपने ब्लॉग में शोएब ने दीपिका को टीज करते हुए कहते हैं- 'तुमने बताया नहीं तुम तलाक लेने वाली हो? ये देखो कैसे लिखा है… टीवी में एक और तलाक। तुमने मुझे बताया नहीं की इंडस्ट्री में एक और शादी टूट रही है… वह हमारी है।' 

PunjabKesari

 

इस पर दीपिका कहती है-' मैं क्यों बताऊं तुमको मैं चुपचाप यह सब करती हूं।' उसके बाद शोएब ने कहा- 'फाइनली दीपिका ने यह फैसला किया है कि वह मुझसे अलग हो रही है। यह बेकिंग वीडियो अब मैं सबको घर पर देने वाला हूं।' दीपिका और शोएब की तलाक की झूठी खबर सुनकर फैमिली भी हंस पड़ती है।

PunjabKesari

शोएब कहते हैं-'ऐसे में इस बात बात नहीं करता… लेकिन जब इतना चल रहा है तो मैं क्यों ना कहूं।' इसके बाद शोएब इस झूठी खबर का मजाक बनाते हुए कहते हैं- 'मैं भी ऐसा ही थंबनेल बनाऊंगा… अब मैं भी कहूंगा कि दीपिका ने मुझे धोखा दिया। वह मुझसे दूर जा रही है।

इसके बाद शोएब दीपिका के पास जाकर कहते हैं-' अभी रमजान का महीना चल रहा है। कम से कम यह पूरा निकाल लेते हैं। इस पाक महीने में अलग नहीं होते।' इस पर दीपिका जोर से हंस पड़ती हैं।


शोएब और दीपिका की लव स्टोरी ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर शुरू हुई, जहां वे पहली बार मिले और प्यार हो गया. सालों की डेटिंग के बाद, उन्होंने 2018 में शोएब भोपाल में एक पारंपरिक समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने 2023 में माता-पिता बने।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News