''मेरी आत्मा को शांति नहीं मिल रही'' मौत की अफवाह पर ''हाउसफुल'' के डायरेक्टर साजिद खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ''अरे भाइया मैं जिंदा हूं''

Thursday, Dec 28, 2023-03:02 PM (IST)

मुंबई: बी-टाउन से हाल ही में एक्टर साजिद खान के निधन की खबर सामने आई । साजिद खान ने 22 दिसंबर को अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। साजिद ने मदर इंडिया फिल्म में छोटे सुनीत दत्त का किरदार निभाया था।

PunjabKesari

साजिद खान के निधन की जानकारी उनके बेटे समीर ने दी थी। साजिद के निधन की खबर बुधवार को सामने आई थी जिसके बाद कुछ लोगों को लगने लगा था कि डायरेक्टर साजिद खान दुनिया में नहीं रहे। दोनों का नाम एक होने की वजह से लोगों को ये गलतफहमी हो गई थी। अब इस गलतफहमी को साजिद खान ने दूर कर दिया है।

PunjabKesari

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में साजिद कहते हैं-'मैं भूत हूं, साजिद खान का भूत हूं। आप लोगों को खा जाउंगा। मेरी आत्मा को शांति नहीं मिल रही है। कैसे मिलेगी शांति। वो बेचारा साजिद खान 70s में था। मदर इंडिया जो 1957 में आई थी उसमें जो छोटा बच्चा सुनील दत्त बना हुआ था उसका नाम साजिद खान था वो 1951 में पैदा हुआ था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sajid Khan (@aslisajidkhan)

मैं 20 साल बाद पैदा हुआ। उनकी बेचारे की डेथ हो गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे लेकिन मेरे कुछ गैरजिम्मेदार मीडिया वालों ने मेरी फोटो डाल दी। कल रात से लोगों के मेरे पास मैसेज आ रहे हैं रेस्ट इन पीस। लोगों के फोन आ रहे हैं कि तू जिंदा है ना। अरे भाइया मैं जिंदा हूं। नहीं मरा आप लोगों की दुआ से तो मैं हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करता हूं कि जो भी लोग मुझे इस वक्त देख रहे हैं।मैं जिंदा हूंऔर उन साजिद खान की आत्मा को भगवान शांति दे। साजिद खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-'आरआईपी साजिद खान (1951-2023) मैं नहीं... मेरी तस्वीर के साथ कुछ लोगों ने ये रिपोर्ट छापी।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News