तिहाड़ जेल में बंद डायरेक्टर सनोज मिश्रा की जान को खतरा, वकील ने सीएम से की कार्रवाई की मांग
Monday, Apr 07, 2025-12:52 PM (IST)

मुंबई. महाकुंभ से वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म में रोल ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा इन दिनों कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन पर एक महिला ने रेप के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। इसी बीच सनोज ने अपने वकील के जरिए बताया कि उन्हें जेल में जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस पर उन्होंने सीएम से कार्रवाई की मांग की है।
सनोज मिश्रा ने आरोप लगाया है कि जेल के अंदर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और उनसे हफ्ता वसूली की मांग की जा रही है। उनके वकील ने इस मामले में तिहाड़ जेल के डीजी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखित शिकायत सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के अनुसार, जेल में बंद कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के कैदी सनोज मिश्रा पर लगातार मानसिक दबाव बना रहे हैं और हर हफ्ते मोटी रकम वसूलने की धमकी दे रहे हैं। मिश्रा का दावा है कि पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।
वकील एपी सिंह ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते अंदर अपराधियों का एक नेटवर्क सक्रिय है, जो कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो मिश्रा की जान को गंभीर खतरा हो सकता है।
इतना ही नहीं, शिकायत में मांग की गई है कि DG जेल इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और सनोज मिश्रा को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए। वहीं, इस मामले पर अब तक जेल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि साल 2020 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए वो सनोज मिश्रा से मिली थी। आरोपी ने कथित तौर पर आत्महत्या की धमकी देकर उसे मिलने के लिए मजबूर किया। 18 जून, 2021 को वह उसे एक रिसॉर्ट में ले गया जहां नशीला पदार्थ देकर उसका यौन शोषण किया गया। महिला के इन आरोपों के बाद पुलिस ने डायरेक्टर के खिलाफ एक्शन लिया और उन्हें जेल में बंद कर दिया। वहीं, सनोन मिश्रा ने दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत याचिका डाली थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।