टूट रही है गोविंदा-सुनीता की 38 साल पुरानी शादी ! एक्टर के वकील ने बता दी सारी सच्चाई

Saturday, Aug 23, 2025-12:46 PM (IST)

मुंबई: मनोरंजन जगत के गलियारों में इस समय बस यही सवाल गूंज रहा है कि क्या गोविंदा और सुनीता आहूजा तलाक ले रहे हैं? यह सवाल तब से सबके मन में है जब से यह खबर आई थी कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर "व्यभिचार, क्रूरता और चीटिंग" का आरोप लगाते हुए फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है। इन तमाम खबरों के बीच गोविंदा के वकील ने एक्टर और उनकी पत्नी के बीच तलाक की अफवाहो का सच बता दिया। 

PunjabKesari

 

गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने कहा- "कोई केस नहीं, सब सेटल हो रहा है ये सब लोग पुरानी चीज़ें उठा के डाल रहे हैं।'' पब्लिकेशन के सूत्रों ने ये भी कहा- "अभी गणेश चतुर्थी आएगी, आपको सब साथ में नजर आएंगे, आप घर आएंगे।"

PunjabKesari


बता दें कि बीते दिन हाउटरफ्लाई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा के खिलाफ बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की है जिसमें हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग का हवाला दिया गया था। दिसंबर 2024 में दायर की गई इस याचिका में दावा किया गया है कि गोविंदा बार-बार सुनवाई से मौजूद नहीं रहे और अदालत द्वारा शेड्यूल किए गए काउंसलिंग सेशन में भी शामिल नहीं हुए जबकि स्टार वाइफ सुनीता  हर सुनवाई में मौजूद रहीं।

PunjabKesari

यह पहली बार नहीं है जब इस बॉलीवुड जोड़े के तलाक की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस साल फरवरी में कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने लगातार मतभेदों और अलग-अलग लाइफस्टाइल के कारण अलग होने का फैसला किया। इतना ही नहीं यह भी कहा गया था कि गोविंदा की एक 30 साल की मराठी अभिनेत्री के साथ बढ़ती नज़दीकियां कथित तौर पर उनके कथित सैपरेशन की मेन वजह है। बाद में, उनके वकील ने बताया था कि भले ही दोनों ने छह महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन वे फिर से साथ आ रहे हैं।

 

 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News