''ऐसे माता-पिता को शर्म आनी चाहिए...'', दिशा पाटनी की बहन खूशबू ने मरते बच्चे को बचाया

Sunday, Apr 20, 2025-03:45 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह फिल्मों या ग्लैमर नहीं, बल्कि एक ऐसा मानवता भरा काम है, जिसने देशभर के लोगों का दिल जीत लिया है। पूर्व सेना अधिकारी रह चुकीं खुशबू पाटनी ने बरेली में एक लावारिस बच्ची को बचाकर उसकी देखभाल का जिम्मा लिया है। इस नेक काम के लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब सराहना हो रही है। बता दें कि, खुशबू भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट थीं। 

लावारिस हालत में मिली बच्ची

रविवार को खुशबू पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बरेली स्थित अपने घर के पास एक जर्जर झोपड़ी में सोती हुई बच्ची को उठाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची बेहद डरी और रोती हुई हालत में थी। खुशबू ने उसे गोद में उठाया, उसे दिलासा दिया और कहा कि अब वह सुरक्षित है और उसकी अच्छी देखभाल की जाएगी।

खुशबू ने जताई नाराजगी

वीडियो में खुशबू पाटनी यह भी कहती हैं कि अगर कोई इस बच्ची को पहचानता है या उसके माता-पिता को जानता है तो जरूर सामने आए। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'ऐसे माता-पिता पर शर्म आती है जो अपनी बच्ची को इस हालत में छोड़ देते हैं।'

View this post on Instagram

A post shared by Major Khushboo Patani(KP) (@khushboo_patani)

सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला पोस्ट

खुशबू ने इस वीडियो के साथ एक भावुक मैसेज भी लिखा, 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोई। उम्मीद करती हूं कि अधिकारी बच्ची का ध्यान रखेंगे और जरूरी प्रक्रिया का पालन करेंगे। कृपया देश की बच्चियों को बचाएं, आखिर कब तक ये सब चलेगा?' उन्होंने @bareillypolice, @uppolice और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए कार्रवाई की अपील भी की।

जनता और सेलिब्रिटीज का मिला भरपूर समर्थन

वीडियो सामने आते ही देशभर से प्रशंसा और सम्मान मिलने लगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'भगवान बच्ची और आपको आशीर्वाद दें।' वहीं एक फैन ने लिखा, 'एक सच्चा सिपाही कभी अपनी ड्यूटी नहीं छोड़ता। आपको सलाम, मैम।' कई लोग इस बात से भावुक हो गए कि खुशबू अब सेना में नहीं हैं, फिर भी वह हमेशा एक सैनिक की तरह समाज के लिए काम कर रही हैं।

 

 


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News