‘तारक मेहता उल्टा चश्मा’ की दयाबेन बनीं मां, बेटी को दिया जन्म
Thursday, Nov 30, 2017-11:46 PM (IST)

मुंबईः सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभाकर मशहूर हुईं 39 साल एक्ट्रैस दिशा वकानी मां बन गई हैं। दिशा ने बेटी को जन्म दिया है। यह न्यूज दिशा के पिता जी भीम वकानी ने कंफर्म किया है। मंगलवार देर शाम उन्होंने बच्ची को जन्म दिया।
डॉक्टर्स ने उन्हें दिशा को 20 दिसंबर की डिलीवरी डेट दी थी लेकिन वक्त से पहले ही दिशा के घर नन्ही परी आई है। दिशा वकानी ने साल 2015 को मयूर पांडा से शादी की थी।
दिशा की प्रेग्नेंसी की खबर कंफर्म होने के बाद से ही उनके शो को छोड़ने की खबरें आ रही थी लेकिन बाद में मेकर्स ने उनके शिफ्ट को जरुर कम दिया गया था। तारक मेहता का उल्टा चश्मा को काफी पसंद किया जाता है और दिशा ने इसी शो से अपनी पहचान बनाई है।