दिव्या खोसला की मां का हुआ निधन, दुख जाहिर कर बोलीं एक्ट्रेस- 'मेरे दिल में हमेशा के लिए एक खालीपन आ गया'
Thursday, Jul 06, 2023-03:53 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर बिजनेसमैन टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार की वाइफ और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस की मां का निधन हो गया है। मां के देहांत से एक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा है और इस बुरी खबर की जानकारी देते हुए उन्होंने एक इमोशनल नोट शेयर किया है।
इंस्टग्राम पर अपने फोन से मां की फोन कॉल का स्क्रीनशॉट और कई तस्वीरें शेयर करते हुए दिव्या खोसला ने कैप्शन में लिखा- ''कुछ समय पहले मेरी मां को खो दिया और मेरे दिल में हमेशा के लिए एक खालीपन आ गया। मैं आपके अपार आशीर्वाद और नैतिक मूल्यों को अपने साथ लेकर चलती हूं। मेरी सबसे खूबसूरत आत्मा .. आपसे पैदा होने पर बहुत गर्व है। मैं तुमसे प्यार करती हूं मां।''
एक्ट्रेस का ये पोस्ट देखने के बाद उनके चाहने वाले भी काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं और कमेंट कर उनकी मां को सांत्वना दे रहे हैं।
काम की बात करें तो दिव्या खोसला कुमार को आखिरी बार सत्यमेव ज्यते 2 में देखा गया था। अब वह जल्द ही फिल्म यारियां 2 में नजर आएंगी।