बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह देंगी दिग्गज एक्ट्रेस सीमा पाहवा! बोलीं-अब नमस्ते कहने का समय आ गया है

Monday, Apr 28, 2025-03:54 PM (IST)

मुंबई. सीमा पाहवा बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली सीमा इंडस्ट्री से नाराज चल रही हैं और उन्हें बॉलीवुड से दूरी बनाने का हिंट भी दिया है।
 
सीमा पाहवा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि लोग भले ही उनके अभिनय की तारीफ करते हैं, लेकिन अब तक उन्हें किसी भी फिल्म में लीड रोल निभाने का मौका नहीं मिला। 

PunjabKesari


उन्होंने कहा कि जब बार-बार तारीफ मिलती है लेकिन मौका नहीं, तो मन में सवाल उठते हैं कि शायद मैं अच्छी हूं, लेकिन उतनी नहीं कि मेरे ऊपर फिल्म बनाई जाए। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अब वो उस मुकाम पर पहुंच गई हैं जहां उन्हें लगता है कि बॉलीवुड को जल्द ही नमस्ते कहने का समय आ गया है।
 
इंडस्ट्री की मौजूदा हालत पर चिंता जताते हुए सीमा ने कहा कि आज के दौर में व्यापारिक सोच ने रचनात्मकता का गला घोंट दिया है। उन्होंने कहा कि अब फिल्में बनाने वाले सिर्फ मुनाफा कमाने पर ध्यान देते हैं, न कि कला और कहानी को सहेजने पर।  

 

PunjabKesari


एक्ट्रेस ने कहा कि उनके जैसे कई दिग्गज एक्टर्स को ‘पुराने ख्यालों’ वाला कहकर फिल्मों से दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नए दौर के निर्माता मानते हैं कि सिर्फ ग्लैमर और बड़े पैमाने पर कमर्शियल एलिमेंट्स से फिल्में चलती हैं, ना कि मजबूत अभिनय या अच्छी कहानी से। ऐसे में अनुभवी और संजीदा कलाकारों के लिए मौके लगातार कम होते जा रहे हैं।

इन सबके बीच सीमा पाहवा अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी उत्साहित हैं। वो जल्द ही फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव की मां की भूमिका में नजर आएंगी। ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News