आतंकी हमले के पीड़ितों परिवारों के प्रति अजित कुमार ने व्यक्त की संवेदना, कहा-‘मेरा दिल उनके लिए दुखी है
Tuesday, Apr 29, 2025-03:49 PM (IST)

मुंबई. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। आम जनता से लेकर फिल्मी हस्तियों तक, हर कोई इस क्रूर हमले की निंदा कर रहा है। इसी क्रम में साउथ के मशहूर एक्टर अजित कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस घटना के पीड़ितों परिवारों के प्रति गहरी संवेदना दी है।
अजित ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, ‘मैं सभी पीड़ित परिवार के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं ऐसी घटनाएं नहीं हों। मुझे यकीन है कि सरकार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है। आइए हम अपनी उंगलियों को पार करते हुए प्रार्थना करें कि समय के साथ सभी एक-दूसरे के साथ सहानुभूति रखना सीखे और फिर अपने मतभेदों को एक तरफ रखकर एक शांतिपूर्ण समाज के रूप में रहें।’
अजित ने आगे सशस्त्र बलों की बहादुरी और बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘मैंने आज सशस्त्र बलों के बहुत सारे लोगों से मुलाकात की है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम उनके बलिदान के लिए उन्हें सलाम करते हैं। हम शांति से सो सकें इसके लिए वह बहुत मेहनत करते हैं। मेरा दिल उनके लिए दुखी है और मैं उनके और उनके परिवारों के लिए एक सुंदर जिंदगी की कामना करता हूं।’
एक्टर ने आगे कहा, ‘सशस्त्र बल हमारी सीमा की रक्षा के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। मुझे लगता है कि कम से कम उनके सम्मान में हमें अपने देश के भीतर एक-दूसरे का सम्मान करना आना चाहिए और हर धर्म, जाति का सम्मान करना चाहिए। कम से कम भारत में हमें आपस में लड़ना नहीं चाहिए।’
बता दे, अजित कुमार को हाल ही में फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ में देखा गया था। अपनी फिल्मों के साथ-साथ वह सामाजिक मुद्दों पर भी संवेदनशील रूप से अपनी राय रखते हैं।