कनिका ढिल्लों की ''दो पत्ती'' की शूटिंग हुई शुरू, 8 साल बाद एक साथ नजर आएंगी काजोल-कृति
Friday, Aug 18, 2023-06:17 PM (IST)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। लेखक, पटकथा लेखक, निर्माता और एक ऑलराउंडर कनिका ढिल्लों बहुत जल्द अपने बैनर 'कथा पिक्चर्स' के तहत निर्माण की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। फिल्म का नाम है 'दो पत्ती', जिसकी घोषणा हाल ही में हुई थी। फिल्म में काजोल और कृति सेनन अहम रोल में नजर आएंगी। वहीं आज 18 अगस्त से फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है।
बता दें कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म को शशांक चतुर्वेदी निर्देशित कर रहे हैं। ये फिल्म एक मिस्ट्री-थ्रिलर है। खास बात बता दें कि काजोल और कृति सेनन पूरे 8 सााल बाद इस फिल्म में एक साथ काम करेंगे। इससे पहले दोनों 8 साल पहले दिलवाले में साथ में काम कर चुके हैं।