डॉली सिंह का खुलासा: 19 साल की उम्र में झेला कास्टिंग काउच, बोलीं –“वो मुझे होटल बुला रहा था काम के बहाने”
Saturday, Oct 25, 2025-11:44 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। इस बार सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने वाली एक जानी-मानी एक्ट्रेस ने ऐसा खुलासा किया है जिसने सबको चौंका दिया। करियर की शुरुआत में हुई एक घटना ने उनका नजरिया हमेशा के लिए बदल दिया — एक होटल में हुई मीटिंग, अचानक बदला माहौल और फिर जो हुआ, उसने उनकी ज़िंदगी पर गहरा असर छोड़ा। जानिए, आखिर क्या हुआ था जब डॉली सिंह ने सिर्फ 19 साल की उम्र में झेला कास्टिंग काउच का दर्द।
करियर की शुरुआत में हुआ हादसा
डॉली सिंह, जो सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स के साथ एक लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर हैं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि एक्टिंग के शुरुआती दिनों में वे दिल्ली में स्ट्रगल कर रही थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात एक कास्टिंग डायरेक्टर से हुई, जिसने उन्हें काम देने का वादा किया। शुरुआत में बातचीत प्रोफेशनल लगी, लेकिन जल्द ही डॉली को अहसास हुआ कि मामला कुछ और है। उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति बार-बार उन्हें फोन करता था और फिर एक दिन कहा —“कल होटल आ जाना, एक प्रोड्यूसर से मिलवाना है।”
होटल में मिली दर्दनाक याद
डॉली ने बताया कि वे उस वक्त नई थीं और करियर को लेकर बेहद उत्साहित भी। इसलिए उन्होंने सोचा कि शायद यह एक ऑडिशन या ऑफिशियल मीटिंग होगी। लेकिन जब वे दिल्ली के एक फाइव-स्टार होटल पहुंचीं, तो वहां स्थिति कुछ और ही थी। डॉली के मुताबिक, “मीटिंग खत्म होने के बाद जब मैं और कास्टिंग डायरेक्टर कार में बैठे थे, तो अचानक उसने मुझ पर ज़बरदस्ती करनी शुरू कर दी। उसने मेरे होंठों पर अपने होंठ रख दिए और मेरी शर्ट में हाथ डालने लगा।”
सदमे में रह गईं डॉली
डॉली ने बताया कि उस वक्त वे इतनी हैरान थीं कि कुछ बोल भी नहीं पाईं। “मैं लगभग 19 या 20 साल की थी और वो शख्स 40 के करीब था। मैंने उसे धक्का दिया, लेकिन मैं इतनी डरी हुई थी कि कुछ कह नहीं पाई। मैं बस यही कहती रही कि मुझे मेट्रो स्टेशन पर छोड़ दो।” सौभाग्य से उस दिन मामला आगे नहीं बढ़ा, लेकिन यह अनुभव उनके लिए बेहद ट्रॉमैटिक साबित हुआ।
