शादी के 9 साल बाद मां बनने जा रही है दृष्टि धामी, कपल ने प्यारा सा वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी
Friday, Jun 14, 2024-03:20 PM (IST)
मुंबई. शो 'मधुबाला' फेम दृष्टि धामी मां बनने जा रही है। दृष्टि ने पति नीरज खेमका के साथ फैंस को ये खुशखबरी दी है। कपल शादी के पूरे नौ साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहा है। दृष्टि और नीरज ने प्यारा का वीडियो शेयर कर अपनी खुशी शेयर की है।
दृष्टि धामी और नीरज खेमका एक साथ खड़े होकर खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में एक पोस्टर है, जिस पर लिखा है, 'गुलाबी हो सकता है। नीला हो सकता है। हम बस इतना जानते हैं कि हम ब्लेस्ड हैं! अक्टूबर 2024, आप हमें आशीर्वाद, प्यार, कैश और फ्रेंच फ्राइस भेजते रहें।' इस वीडियो के बाद फैंस और दोस्तों से प्यार और बधाइयां मिल रही हैं।
बता दें दृष्टि धामी और नीरज खेमका ने 21 फरवरी 2015 को शादी की थी, जिसमें परिवार, दोस्तों और टेलीविजन से दृष्टि धामी के कई दोस्त आए थे। दोनों अक्सर अपनी लाइफ की झलकियां शेयर करते रहते हैं, लेकिन उनके बच्चे के आने की खबर सुनकर फैंस में सबसे ज्यादा खुशी है।