एकता कपूर ने शादी नहीं करने की बताई वजह

Sunday, Sep 23, 2018-11:54 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड फिल्मकार एवं अभिनेता जीतेन्द्र की सुपुत्री एकता कपूर ने शादी नहीं करने की वजह बताई है। एकता कपूर अपने जीवन के 40 से अधिक बसंत पार कर चुकी है। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और वह टीवी सीरियल के साथ ही फिल्में भी बना रही हैं। एकता कपूर से जब उनसे अबतक शादी नहीं किए जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके पिता ने उनसे कह दिया था कि या तो उन्हें शादी करनी होगी या तो काम करना होगा और एकता ने काम चुना।  
PunjabKesari, एकता कपूर इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड
एकता कपूर ने कहा कि वह शादी नहीं करना चाहती थीं जिसके चलते उन्होंने काम करना शुरू किया। इन दिनों उनकी पांच फिल्में कतार में है। इसके अलावा 10 सीरियल अलग-अलग चैनल पर रोजाना बन रहे हैं और उनकी 30 वेब सीरीका तैयार होने जा रही हैं।
PunjabKesari, एकता कपूर इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड
उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ा है।


 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News