संजय कपूर की मौत पर मां रानी को साजिश का शक, ब्रिटिश पुलिस को पत्र भेज की क्रिमिनल जांच की मांग
Tuesday, Aug 05, 2025-01:22 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर करिश्मा कपूर के एक्स पति और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर की मौत को लेकर लगातार नई खबरें सामने आ रही हैं। उनका नाम एक ओर जहां 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति विवाद के कारण चर्चा में है, वहीं अब उनकी मां रानी कपूर द्वारा लगाए गए आरोपों ने इस मामले को और गहरा बना दिया है। रानी कपूर ने अपने बेटे की मौत को संदिग्ध बताया है और ब्रिटिश पुलिस से आपराधिक जांच की मांग की है।
मां रानी कपूर ने ब्रिटिश पुलिस को लिखा पत्र
सामने आया है कि संजय की मां रानी कपूर ने ब्रिटेन की पुलिस को एक विशेष पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने संजय की मौत को साजिश का परिणाम बताया है। उनका कहना है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं था, बल्कि इसके पीछे साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी जैसी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं।
रानी कपूर ने अपनी चिट्ठी में यह भी कहा है कि उन्हें लगता है कि उनके बेटे की हत्या की गई है, और यह कोई प्राकृतिक या दुर्घटनावश मौत नहीं है। उन्होंने ब्रिटिश कानून प्रवर्तन एजेंसियों से तत्काल जांच और हस्तक्षेप की अपील की है।
"मरने से पहले सच्चाई जानना चाहती हूं" – रानी कपूर
इससे पहले दिए गए इंटरव्यू में रानी कपूर ने कहा था, "मैं अब बुजुर्ग हो चुकी हूं, और मेरे पास ज्यादा समय नहीं है। मैं नहीं जानती कि मेरे बेटे को असल में क्या हुआ, लेकिन मुझे इस मामले की सच्चाई जाननी है। मरने से पहले मुझे शांति चाहिए।"
12 जून को हुआ संजय कपूर का असमय निधन
बता दें, करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का निधन 12 जून को हुआ था। बताया गया था कि पोलो खेलते समय संजय ने एक मधू मक्खी निगल ली थी, जिसके बाद हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। अब उनकी मृत्यु की परिस्थितियों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।