एक्टिंग छोड़ रही दीपिका पादुकोण! सामने आई ये वजह
Monday, Aug 11, 2025-12:49 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। लंबे समय से चर्चा में रही फिल्म 'द इंटर्न' के भारतीय रीमेक में अब दीपिका एक्टिंग नहीं करेंगी। वह इस फिल्म में अब सिर्फ प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ी रहेंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि दीपिका अब एक्टिंग की जगह इस फिल्म की क्रिएटिव और प्रोडक्शन जिम्मेदारियां निभाएंगी। दीपिका अब पर्दे के पीछे रहकर फिल्म को एक नए अंदाज़ में दर्शकों के सामने लाना चाहती हैं। लीड रोल के लिए अब एक नई एक्ट्रेस को कास्ट किया जा रहा है।
दीपिका का प्रोडक्शन हाउस और बड़ा प्लान
दीपिका इससे पहले भी अपनी कंपनी KA प्रोडक्शन्स के तहत फिल्मों का को-प्रोडक्शन कर चुकी हैं लेकिन इस बार वह पूरी तरह प्रोड्यूसर के रोल में नजर आएंगी।
सूत्रों के मुताबिक, आने वाले साल में दीपिका पांच बड़े प्रोजेक्ट्स लेकर आ रही हैं और 'द इंटर्न' उनमें पहला होगा। उनका लक्ष्य ऐसी कहानियां बनाना है, जो भारत ही नहीं, दुनिया भर के दर्शकों से जुड़ सकें।
'द इंटर्न' फिल्म का बैकग्राउंड
यह फिल्म 2015 में आई हॉलीवुड फिल्म 'The Intern' का भारतीय रीमेक है। मूल फिल्म में ऐनी हैथवे और रॉबर्ट डी नीरो मुख्य भूमिका में थे। इस रीमेक का ऐलान 2020 में हुआ था। उस समय दीपिका, ऐनी हैथवे वाला किरदार निभाने वाली थीं और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर, रॉबर्ट डी नीरो वाला किरदार करने वाले थे। ऋषि कपूर के निधन के बाद यह रोल अमिताभ बच्चन को दे दिया गया।
क्यों टलता रहा प्रोजेक्ट?
इस फिल्म का कई बार शेड्यूल बदल चुका है। कोविड-19 महामारी,
दीपिका का मैटरनिटी ब्रेक और बाकी प्रोजेक्ट्स की व्यस्तता की वजह से यह फिल्म कई बार टल चुकी है। अब जबकि दीपिका एक्टिंग से हट चुकी हैं, मेकर्स नई हीरोइन की तलाश में जुट गए हैं।