एली अवराम की दादी का निधन, एक्ट्रेस बोलीं-अब वह दादाजी के साथ...

Wednesday, Sep 03, 2025-08:33 AM (IST)


मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एली की दादी का निधन हो गया जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जरिए दी।31 अगस्त को एली की दादी ने अंतिम सांस ली।  एक्ट्रेस ने दादी को खोने पर अपना दुख बयां किया और साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।

PunjabKesari

 

एली अवराम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दादी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें याद किया है। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में लिखा-'भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। अपने दादा-दादी के साथ बड़ा होना मेरे लिए एक आशीर्वाद रहा है। इस दुनिया में मेरी दादी का सफर अब खत्म हो गया है यह जानकर दुख तो हुआ लेकिन मुझे सुकून मिला यह जानकर कि अब वह दादाजी के साथ हैं।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे लिखा-'मैं बस इतना कर सकती हूं कि बचपन से उनके साथ बिताए सभी खूबसूरत पलों को याद करूं। उनका डार्क ह्यूमर बहुत मजेदार था और हमारी खाने को लेकर हमारी बातें हमेशा अंतहीन होती थीं। डिमेंशिया का शिकार होने तक वे मेरी कई इंस्टा स्टोरीज का हिस्सा रहीं। गुड बॉय, ओम शांति।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Elli AvrRam (@elliavrram)

कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने अपना 35वां जन्मदिन मनाया था. इसके लिए वे स्वीडन गई थीं।हाल-फिलहाल में एली अवराम का नाम यूट्यूबर और एक्टर आशीष चंचलानी जुड़ा। दोनों की साथ में एक फोटो ने सनसनी फैला दी थी।ऐसा कहा जाने लगा कि एली और आशीष एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं मगर यह सब दोनों के एक आगामी प्रोजेक्ट से जुड़ी तस्वीर थी। वायरल फोटो दोनों के आने वाले गाने ‘चांदनिया’ की थी। यह एक रोमांटिक गाना है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News