इंफेक्शन के चलते गई ब्रिटिश म्यूजिक आइकन एल्टन जॉन की आंखों की रोशनी,बोले-''अब कोई गीत और लिरिक्स पढ़ नहीं पाऊंगा''

Monday, Dec 02, 2024-04:49 PM (IST)

लंदन: म्यूजिक आइकन और पांच बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता एल्टन जॉन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि एल्टन जॉन की आंखों की रोशनी चली गई है। जी हां, आई इंफेक्शन की वजह से उनके आंखों की रोशनी चली गई है।बीबीसी के अनुसार, सिंगर ने 'द डेविल वियर्स प्राडा', 'द म्यूजिकल' में कहा कि वह केवल सुनकर ही शो का आनंद ले पा रहे हैं क्योंकि वह शो को देख नहीं सकते हैं।

PunjabKesari

 

 

रविवार शाम को लंदन के डोमिनियन थिएटर में आयोजित एल्टन जॉन एड्स फाउंडेशन के चैरिटी कार्यक्रम में उन्होंने मंच पर कहा- 'मैंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है और इस वजह से मैं प्रदर्शन नहीं देख पाया, लेकिन मैंने इसे सुनकर आनंद लिया है।'

PunjabKesari

एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मदद उनके पति डेविड फर्निश ने की। उन्होंने कहा-'आंखों की रोशनी ना होने पर मेरे पति मेरे लिए सहारा रहे हैं मेरे लिए भले ही यह मुश्किल भरा है लेकिन शो को सुनना अच्छा लगा नाइट शो के लिए धन्यवाद। मुझे खाली बिन काम के बैठे काफी दिन हो गए हैं अब मुझे बस उठना है।दुर्भाग्य से जुलाई में इन्फेकेशन की वजह से मेरी दाहिने आंख की रोशनी चली गई और अब मुझे चार महीने हो चुके हैं। मेरी बाईं आंख भी ठीक नहीं है।'

PunjabKesari

उम्मीद है कि यह जल्द ठीक हो जाएगी लेकिन मैं इस समय परेशान हूं और मैं काम करना चाहता हूं मगर स्टूडियो में जाकर रिकॉर्डिंग करना, मुश्किल भरा हो सकता है क्योंकि मैं कोई भी गीत देख या उसके लिरिक्स पढ़ नहीं पाऊंगा। हम इसे बेहतर बनाने की कोशिश में हैं और इसी पर फोकस कर रहे हैं।

मेरे आंखों की रोशनी जाना मेरे लिए झटका है, मैं अब कुछ भी देख, पढ़ या लिख नहीं सकता। इसके साथ ही जॉन ने अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री एल्टन जॉन इट्स नेवर टू लेट के प्रचार के दौरान अपना आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा, मैं दुनिया के सबसे भाग्यशाली व्यक्ति में से एक हूं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News