Laughter Chefs 2 जीतने के बाद एल्विश यादव का इमोशनल पोस्ट-कभी सोचा नहीं था कि मुझे इतना प्यार..

Monday, Jul 28, 2025-04:34 PM (IST)

मुंबई. फेमस यूट्यूबर और सिंगर एल्विश यादव की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है। उन्होंने हाल ही में करण कुंद्रा संग मिलकर कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ का खिताब जीता है। वहीं, अब जीत के बाद एल्विश ने सोशल मीडिया पर एक भावुक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर करण कुंद्रा के साथ हाथ में ट्रॉफी पकड़े  कुछ फोटोज शेयर कीं। इन फोटोज में लाफ्टर शेफ्स की पूरी टीम से लेकर एल्विश की फैमिली तक हर कोई नजर आ रहा है। वहीं इस फोटो के कैप्शन में एल्विश ने लिखा, ‘कभी सोचा नहीं था कि शो में शामिल होकर मुझे इतना प्यार मिलेगा। आप लोगों ने जो प्यार और सपोर्ट दिखाया है उसको मैं शब्दों में बयां ही नहीं कर सकता। पूरी टीम को बहुत-बहुत शुक्रिया। आप सभी ने बहुत मदद की और आपके साथ काम करने में बेहद मजा आया। मुझे इस शो में शामिल होकर लगा कि मैं किसी परिवार का हिस्सा हूं। कलर्स टीवी मुझे मौका देने के लिए धन्यवाद। मेरी लाफ्टर शेफ्स की फैमिली आप सभी को बहुत-बहुत प्यार और मैं आपको बेहद याद करूंगा।’


एल्विश की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उनके इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के दोस्त भी कमेंट कर उन पर प्यार लुटा रहे हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News