एल्विश यादव की संत प्रेमानंद जी से मुलाकात बनी यादगार, अब हर दिन करूंगा ‘राधा’ नाम का जाप

Thursday, Oct 09, 2025-02:09 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का :   बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव ने हाल ही में वृंदावन में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एल्विश यादव गुरुजी से उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। प्रेमानंद जी ने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देते हुए कहा कि उनकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं, लेकिन भगवान की कृपा से वे भक्तों से मिलकर उनसे बात कर पा रहे हैं।

प्रेमानंद जी महाराज की स्वास्थ्य और आध्यात्मिक संदेश
प्रेमानंद जी ने कहा, "अब कुछ भी ठीक करने की जरूरत नहीं है, आज हो या कल, हम सभी को जाना है।" उनके इस बयान से जहां भक्त भावुक हुए, वहीं उनकी सादगी और आध्यात्मिक ज्ञान ने लोगों को जीवन के गहरे सच से अवगत कराया। स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों के चलते उन्होंने अपनी पद यात्रा भी स्थगित कर दी थी, जिससे उनके भक्त चिंता में थे। लेकिन उनकी हिम्मत और विश्वास ने सभी का दिल जीता है।

एल्विश यादव ने किया बड़ा वादा
मुलाकात के दौरान प्रेमानंद जी ने एल्विश यादव से पूछा कि क्या वे भगवान का नाम जप करते हैं। जब एल्विश ने बताया कि वे यह करते नहीं हैं, तो गुरुजी ने उन्हें बड़े प्यार से प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि नाम जपने से नुकसान नहीं होगा बल्कि जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। प्रेमानंद जी ने सुझाव दिया कि वे रोजाना 10,000 बार ‘राधा’ नाम का जप करें। इस पर एल्विश ने पूरी विनम्रता से सहमति जताई और यह संकल्प लिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhajan Marg Official (@bhajanmarg_official)

संत की सीख 
प्रेमानंद जी ने आगे समझाया कि अगर वे हाथ में शराब लेकर दिखाएंगे तो लोग उनसे वही सीखेंगे, लेकिन अगर वे ‘राधा’ का नाम जपेंगे तो उनके अनुयायी भी उसी रास्ते पर चलेंगे। इस बात ने एल्विश यादव के फैंस को उनके आध्यात्मिक बदलाव और जीवन में सकारात्मक कदम उठाने की प्रेरणा दी। सोशल मीडिया पर लोग उनकी भक्ति और संत के मार्गदर्शन का पालन करने की इच्छा की खूब तारीफ कर रहे हैं।

मुलाकात का वीडियो हुआ वायरल, लोगों को मिला आध्यात्मिक संदेश
एल्विश यादव और प्रेमानंद जी के बीच यह बातचीत दर्शकों को आध्यात्मिकता, जीवन की सच्चाइयों और सकारात्मक सोच की ओर प्रेरित कर रही है। वीडियो में दोनों के बीच की यह आत्मीयता और गहरी बातें लोगों के दिलों को छू रही हैं।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News