इस हॉलीवुड एक्ट्रैस की प्राइवेट फोटोज हुई लीक, लेंगी लीगल एक्शन

Sunday, Mar 19, 2017-02:54 PM (IST)

लंदन: हॉलीवुड एक्ट्रैस एम्मा वॉटसन ने फिल्म हैरी पॉटर में काम किया है। हाल ही  में एम्मा की कुछ अश्लील फोटोज लीक हो गई है। इन फोटोज को ऑनलाइन लीक किया गया है। ये तस्वीरें उनकी फिल्म के ट्रायल के वक्त खींची गई थीं। फिल्म के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है। एम्मा के पीआर ने कहा, 'तस्वीरें तब की हैं जब एम्मा अपने स्टाइलिस्ट के साथ फिल्म के लिए कपड़े ट्राई कर रही थीं। उनमें कोई भी न्यूड फोटो नहीं है।'

बता दें कि उनके पीआर ने यह भी कहा कि इसके खिलाफ एक्शन ले लिया गया है। वकील से बात की जा चुकी है और इस पर वह फिलहाल और कोई बात नहीं करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News