ईशा देओल ने एक्स हस्बैंड के बर्थडे पर शेयर की पोस्ट, भरत तख्तानी की खुशी और अच्छे स्वस्थ्य की मांगी दुआ
Sunday, Oct 12, 2025-06:23 PM (IST)

मुंबई. 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल पिछले एक साल से अपने निजी रिश्ते को लेकर लगातार चर्चा में हैं। ईशा और उनके एक्स हस्बैंड भरत तख्तानी का तलाक हुए एक साल से ज्यादा हो चुका है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच फिर से नजदीकियां बढ़ रही हैं। इसका संकेत खुद ईशा देओल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया है।
ईशा देओल का पोस्ट हुआ वायरल
ईशा देओल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर भरत तख्तानी की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- “मेरे बच्चों के पिता को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। हमेशा खुश और स्वस्थ रहें।” इस पोस्ट को देखकर फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि क्या दोनों फिर से करीब आ रहे हैं।
इससे पहले भी ईशा और भरत को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में साथ डिनर करते हुए देखा गया था। उस दौरान उनके साथ ईशा की बहन अहाना देओल भी मौजूद थीं। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीरें तेजी से वायरल हुई थीं।
ईशा-भरती की शादी और तलाक
गौरतलब है ईशा देओल और भरत तख्तानी ने साल 2012 में बड़ी धूमधाम से शादी की थी। लेकिन 11 साल बाद, 2024 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। फिलहाल ईशा अपनी दोनों बेटियों के साथ मां हेमा मालिनी के घर में रह रही हैं। ईशा और भरत ने अलग होने के बाद भी अपने बच्चों राध्या और मिराया की परवरिश मिलजुलकर करने का फैसला लिया था। दोनों अक्सर अपने बच्चों के लिए साथ देखे जाते हैं।