कमल हासन ने शेयर किया ठग लाइफ में मणिरत्नम के साथ काम करने का अनुभव, कहा-  मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे सबसे बेहतरीन..

Wednesday, May 21, 2025-04:43 PM (IST)

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और फिल्मकार कमल हासन इन दिनों अपनी  अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच कमल ने निर्देशक मणिरत्नम के साथ ठगलाइफ में काम करने का अपना अनुभव शेयर किया और इसे काफी रोमांचक बताया।

कमल हासन ने साल 1987 में प्रदर्शित फिल्म मणिरत्नम की फिल्म नायकन में काम किया था। वहीं 38 साल बाद यह जोड़ी फिल्म 'ठग लाइफ' में काम कर रही है। कमल हासन ने 'ठग लाइफ' की कहानी मणिरत्नम के साथ मिलकर लिखी है। ठग लाइफ, तीन दिग्गज मणि रत्नम, कमल हासन और ए.आर. रहमान के साथ पहली बार एक साथ आने के कारण इतिहास बनाने के लिए तैयार है।
ऐसे में कमल हासन ने कहा कि उनके लिये ठगलाइफ का सबसे रोमांचक हिस्सा मणिरत्नम साथ काम करना था। इसके बाद अपने आप ही, बाकी सभी चीजें हो गईं। 
उन्होंने कहा, मैं मणिरत्नम को एक दोस्त के रूप में जानता था। मुझे यह भी नहीं पता था कि वे एक फिल्मी परिवार से हैं। मुझे उनके बात करने का तरीका पसंद आया। हम दोस्त बन गए और हमारे दोस्तों का एक समूह बन गया। हम सिर्फ सिनेमा के बारे में बात करते थे और कोई गपशप नहीं करते थे और यहीं से इसकी शुरुआत हुई। हम फिल्म प्रेमी हैं। यही बात हमें यहां तक ले आई। हम किसी भी सेट पर किसी को भी काम करते हुए देखने के लिए जाते थे, ख़ास तौर पर वे जिन्हें हम प्रतिभाशाली मानते हैं। हम उन्हें काम करते हुए देखना चाहते थे। और हमने यही किया।
मणिरत्नम ने फिल्म ठग लाइफ़ के विचार को आकार देने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सबसे पहले कमल हासन आए और फिर ठग लाइफ़ आई। तो, यहीं से इसकी शुरुआत हुई। 

फिल्म निर्माण और शानदार टीम को इकट्ठा करने के बारे में बात करते हुए मणिरत्नम ने कहा, मुझे लगता है कि कहानी के हिसाब से ही पैमाने का निर्धारण होता है। जो भी मांग होती है, आप उसी दिशा में आगे बढ़ते हैं। और जब आपके पास सही कलाकार और क्रू हो, तो यह हमेशा एक खुशी की बात होती है और यह हमेशा एक निर्देशक का काम आसान बनाता है। मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे सबसे बेहतरीन कलाकार मिले। इसलिए, यह शानदार रहा।
गौरतलब है कि फिल्म ठग लाइफ में मलयालम, हिंदी और तेलुगु सिनेमा के कलाकार नजर आएंगे। कमल हासन, मणि रत्नम, आर. महेंद्रन और शिव अनंत निर्मित फिल्म ठग लाइफ में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, नासिर, अभिरामी, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, महेश मांजरेकर अली फजल, वैयापुरी और अन्य प्रमुख भूमिकाएं हैं। यह फिल्म 5 जून को दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News