त्रिषा कृष्णन संग कमल हासन के इंटीमेट सीन पर मचा बवाल, 70 की उम्र के एक्टर को इस अंदाज में देख भड़के लोग

Monday, May 19, 2025-02:58 PM (IST)

मुंबई. हिंदी और साउथ फिल्मों के जाने माने एक्टर कमल हासन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जहां इस ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, वहीं इसमें एक्टर के किसिंग और इंटीमेट सीन को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। 70 की उम्र में कमल हासन के इस तरह के सीन को देखकर दर्शकों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।


PunjabKesari

 

‘ठग लाइफ’ के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि 70 साल के कमल हासन एक्ट्रेस त्रिषा कृष्णन संग रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। हालांकि, अधिकांश लोगों को ये सीन नहीं पसंद आया और लोग इस सीन पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमल हासन और त्रिषा के इन सीन का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘नहीं भगवान नहीं’। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘त्रिशा श्रुति हासन से सिर्फ 3 साल बड़ी हैं।’ वहीं कुछ यूजर ने कहा कि दोनों के बीच 30 साल का अंतर है।


वहीं एक यूजर ने मणिरत्नम पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो अपनी लीगेसी की बर्बाद कर रहे हैं।


 बता दें, ‘ठग लाइफ’ का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। फिल्म में कमल हासन और सिलंबरासन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में कमल हासन को एक गैंगस्टर दिखाया गया है। फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News