''हीमैन'' धर्मेंद्र की याद में परिवार ने रखी प्रेयर मीट, ''जीवन का उत्सव'' में दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देंगे करीबी

Thursday, Nov 27, 2025-11:12 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 89 वर्ष की आयु में 24 नवंबर को निधन हो गया, जिससे न सिर्फ उनके करीबी बल्कि पूरा सिनेमा जगत और देश सदमे में हैं। लगातार एक्टर के फैंस उन्हें अपने-अपने तरीके से याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं, अब परिवार ने दिवंगत एक्टर की याद में प्रेयर मीट आयोजित की है, जिसका आयोजन आज, 27 नवंबर को मुंबई में किया जाएगा। 

 


धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा की घोषणा उनके परिवार ने एक पोस्टर के जरिए की है, जिसमें दिवंगत एक्टर की जवानी की एक तस्वीर शेयर की गई। परिवार ने इसे "जीवन का उत्सव" (Celebration for Life) का नाम दिया है। इस सभा में धर्मेंद्र के परिवार, दोस्त और उनके साथ काम कर चुके लोग एक साथ आकर उनके जीवन और विरासत को याद करेंगे। यह कार्यक्रम मुंबई के एक होटल में शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक होगा।

 PunjabKesari


  
बता दें, बॉलीवुड के हीमैन के नाम से फेमस धर्मेंद्र 89 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। वह बहुत जल्द दिसंबर में अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे। 31 अक्टूबर को उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 10 नवंबर 2025 को उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए सलमान खान, शाहरुख खान सहित कई सितारे उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे। डिस्चार्ज होने के कुछ दिनों बाद धर्मेंद्र का अपने जुहू स्थित घर में इलाज चला लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गए और सबकी आंखों में आंसू दे गए।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News