फिल्म इंडस्ट्री से फिर सामने आई बुरी खबर, मशहूर फोटोग्राफर Pradeep Bandekar का निधन
Sunday, Aug 11, 2024-12:46 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. मराठी सिनेमा के प्रसिद्ध एक्टर विजय कदम के निधन की खबर ने बीते शनिवार सबको तोड़ दिया था। फैंस अभी उनके निधन के गम से उबरे नहीं कि इंडस्ट्री से हाल ही में एक और बुरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड के जाने माने फोटोग्राफर प्रदीप बांडेकर का निधन हो गया है। मशहूर सेलिब्रेटीज की तस्वीरें लेने वाले प्रदीप ने 11 अगस्त को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
प्रदीप बांडेकर के निधन की खबर सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रदीप की शाहरुख खान के साथ एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- वाकई यह बहुत दुखद और चौंकाने वाली खबर है। वरिष्ठ फिल्म प्रेस फोटोग्राफर प्रदीप बांडेकर का आज सुबह निधन हो गया। कल रात तक वे ठीक थे और अपने परिवार के सदस्यों के साथ बाहर गए थे। देर रात उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी और उनके बेटे प्रथमेश ने उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने का फैसला किया। हालांकि, इससे पहले कि वे कुछ कर पाते, प्रदीप ने अंतिम सांस ली।
उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि प्रदीप बांडेकर का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे के बाद होगा क्योंकि उनकी बेटी दुबई से आ रही है। प्रदीप की सबसे मजबूत खूबी उनका धैर्य और कड़ी मेहनत थी। कोई आश्चर्य नहीं कि उन्होंने सभी वरिष्ठ अभिनेताओं और फिल्म उद्योग का सम्मान अर्जित किया। ओम शांति।
बता दें, प्रदीप बांडेकर इंडस्ट्री के एक जाने माने फोटोग्राफर थे। वह शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर रेखा, शिल्पा शेट्टी जैसे कई मशहूर सेलिब्रेटीज को अपने कैमरे में कैद कर चुके थे। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है।