ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभीः फैन से करवा डाला संजय दत्त की शक्ल का हेयरकट, देखकर संजू बाबा भी रह गए हैरान
Wednesday, Jan 08, 2025-11:41 AM (IST)
मुंबई. एक्टर संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के मंझे हुए एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं और अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में राज किया है। लोगों के दिलों में संजय दत्त की दीवानगी आज भी सिर चढ़कर बोलती है। हाल ही में एक्टर का एक ऐसा क्रेजी फैन देखने को मिला, जिसने संजय दत्त की शक्ल का हेयरकट करवा डाला। जब उसने इस हेयरकट के साथ एक्टर से मुलाकात की तो वो भी हैरान रह गए। अब इस फैन की संजय दत्त संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
जब संजय दत्त ने अपने इस क्रेजी फैन से मुलाकात की तो वह काफी शॉक्ड और खुश हुए। उन्होंने फैन के इस अनोखे अंदाज की सराहना की और उनके साथ खुशी से तस्वीरें क्लिक करवाईं, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वहीं, इन तस्वीरों पर लोगों के अजब-गजब रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, "ये तो जबरा फैन निकला।" वहीं दूसरे फैन ने कहा, "क्या बाल हैं, संजू बाबा भी कंफ्यूज हो गए।" अन्य ने लिखा, "दीवानगी हो तो ऐसी वरना न हो।"
वहीं, संजय दत्त के काम की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्म 'द राजा साहब' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'डबल स्मार्ट' और 'हाउसफुल 5' जैसी फिल्मों में भी दिखेंगे।