VPN लगाकर फैंस देख रहे है हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट, एक्ट्रेस बोलीं- रो दूंगी

Sunday, May 04, 2025-03:44 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। इसके तहत अब भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स और टीवी शोज़ को बैन कर दिया गया है।

हानिया आमिर का Instagram भी हुआ बैन

इस फैसले का असर पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर पर भी पड़ा है। भारत में उनके लाखों फैंस हैं और उनके ड्रामे भी खूब पसंद किए जाते हैं। लेकिन अब उनका Instagram अकाउंट भारत में एक्सेस नहीं किया जा सकता।

View this post on Instagram

A post shared by Galaxy Lollywood (@galaxylollywood)

VPN से ज़रिए फैंस हानिया की पोस्ट, एक्ट्रेस का आया का इमोशनल रिएक्शन

हालांकि, कई भारतीय फैंस VPN के ज़रिए अब भी हानिया की पोस्ट्स देख पा रहे हैं। एक फैन ने उनके पोस्ट पर लिखा – 'टेंशन मत लीजिए, हम VPN लगाकर आ गए हैं।' इस पर हानिया ने भावुक होते हुए जवाब दिया- 'रो दूंगी।'

View this post on Instagram

A post shared by Pakistani Cinema (@pakistanicinemaa)

भारत में फेमस हैं हानिया के ये ड्रामे

हानिया आमिर के कई पाकिस्तानी टीवी शोज भारत में काफी फेमस रहे हैं, जैसे- 'कभी मैं कभी तुम', 'मेरे हमसफर', 'इश्किया', 'मुझे प्यार हुआ था', 'फिर वो ही मोहब्बत', 'दिलरुबा'। 

दिलजीत के साथ फिल्म भी हुई थी साइन, अब बैन

हानिया भारत में भी अपने करियर की शुरुआत करने वाली थीं। उन्होंने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ एक फिल्म साइन की थी, लेकिन अब वह फिल्म भी बैन हो गई है।

बादशाह संग दोस्ती और अफेयर की खबरें

हानिया की रैपर बादशाह के साथ भी अच्छी दोस्ती रही है। दोनों को कई बार साथ देखा गया और उनके वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। हालांकि, अफेयर की खबरों पर दोनों ने साफ किया था कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। दोनों एक बार दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी एक साथ नजर आए थे, जहां दिलजीत ने स्टेज पर हानिया को इंट्रोड्यूस भी किया था।

इन पाक कलाकारों पर भी लगा बैन

हानिया आमिर के अलावा जिन पाकिस्तानी कलाकारों के Instagram अकाउंट और कंटेंट पर भारत में बैन लगा है, उनमें शामिल हैं- मावरा होकेन, माहिरा खान, सज्जल अली, फवाद खान, अली ज़फ़र, आतिफ असलम। 

सरकार के फैसले से सोशल मीडिया पर बहस

भारत सरकार के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे सुरक्षा और देशहित में लिया गया सही कदम मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे कलाकारों और कला के खिलाफ़ मानते हुए नाराज़गी जता रहे हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News