''ऑपरेशन सिंदूर'' से नाखुश पाकिस्तानी एक्टर्स:''अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे''भारत के पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर किए हमलों को हानिया आमिर और माहिरा खान ने बताया ''कायर्तापूर्ण''

Wednesday, May 07, 2025-08:28 AM (IST)


मुंबई: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी। इस एयरस्ट्राइक ने पड़ोसी मुल्क को चौंका दिया है। जहां भारत के इस कदम से बाॅलीवुड और टीवी स्टार्स खुशी से गदगद हो उठे। वहीं पाकिस्तानी एक्टर्स नाखुश हैं। उन्होंने इसे 'कायरतापूर्ण' बताया है और इसकी निंदा की है।

PunjabKesari
पाकिस्तान की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक माहिरा खान ने लेखिका फातिमा भुट्टो के ट्वीट को रीपोस्ट किया जिसमें हमलों की आलोचना की गई थी और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा-'सीरियसली कायरतापूर्ण!!! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सदबुद्धि आए. आमीन।'

 PunjabKesari

 

हनिया आमिर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शब्द की पोस्ट के साथ रिएक्शन दिया है। उन्होंने भारत की पाक आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को "कायरतापूर्ण" बताया। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों  के मारे जाने के बाद भारत में हानिया आमिर सहित कई पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट को बैन दिया गया था। माहिरा खान, फवाद खान, अली जफर के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन हो गए हैं। 

ऑपरेशन सिंदूर में बताया जा रहा है कि 17 आकंतवादी मारे गए हैं और 60 घायल हुए हैं। कोटली, अहमदपुर शर्किया, मुजफ्फराबाद, मुरीदके और फैसलाबाद जैसे 9 ठिकाने हैं जिनको 7 मई के रात 1.30-2.30 बजे भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News