कोस्टाओ टीजर में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को देख फैंस ने बरसाया प्यार, मिल रहा है जबरदस्त रिएक्शन!
Wednesday, Apr 16, 2025-03:02 PM (IST)

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अब फिल्म कोस्टाओ में दिवंगत कस्टम अफसर कोस्टाओ फर्नांडिस का रोल निभाते नजर आएंगे। मंटो, ठाकरे, रमन राघव 2.0 और मांझी जैसी फिल्मों में अपने ज़बरदस्त और पूरी तरह से बदले हुए किरदारों से नवाज़ ने ये तो पहले ही साबित कर दिया है कि वो रोल में खुद को पूरी तरह से ढाल लेते हैं। असल किरदारों को जिस सच्चाई और गहराई से वो निभाते हैं, वो किसी और के बस की बात नहीं। इस फिल्म के साथ भी नवाज़ एक बार फिर दिखाएंगे कि उन्हें यूं ही नहीं ‘लिजेंड’ कहा जाता।
कोस्टाओ में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी उस जांबाज़ अफसर कोस्टाओ फर्नांडिस की भूमिका निभा रहे हैं, जो 90 के दशक में गोवा के एक बहादुर कस्टम्स ऑफिसर थे। उन्होंने उस दौर में सोने की तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया था और अपनी ईमानदारी और बहादुरी से सबको चौंका दिया था। हाल ही में रिलीज़ हुए टीज़र में नवाज़ का ट्रांसफॉर्मेशन देख कर लग रहा है कि वो एक बार फिर अपने किरदार में पूरी तरह से घुस चुके हैं। टीज़र ही इस बात का इशारा दे रहा है कि कोस्टाओ की ये कहानी न सिर्फ दमदार होगी, बल्कि नवाज़ का ये अवतार भी लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा।
टीज़र देखने के बाद फैन्स नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की तारीफों में जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
Nawaz is truly a legendary actor and he is back again to give us a dhamakedar performance🤯
— Shriya Kanojia (@KanojiaShriya89) April 15, 2025
एक फैन ने लिखा, "नवाज़ुद्दीन अपनी वर्सेटिलिटी से हर बार इम्प्रेस कर देते हैं।"
वहीं दूसरे ने कहा, "नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी वो कलाकार हैं जो इंडिया को पूरी दुनिया में रिप्रेज़ेंट करते हैं—वो सच में देश का गर्व हैं।"
एक और कमेंट में लिखा गया, "नवाज़ सच में लिजेंड हैं और एक बार फिर लौटे हैं धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के लिए🤯”
एक यूज़र ने कमेंट किया, "उनकी परफॉर्मेंस फिल्म की थीम्स में गहराई ला देती है।"
वहीं एक और ने लिखा, "अभी-अभी कोस्टाओ का टीज़र देखा, और सच कहूं तो नवाज़ एक ऐसे लिजेंडरी एक्टर हैं जिनका हमें और ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए।"
Just saw Costao teaser and Nawaz is a legendary actor to which we should put more in use.
— nehaaa (@nehaaa650435) April 15, 2025
वहीं एक फैन ने जोश से लिखा, "द लिजेंड हैज़ अराइव्ड! ✨🔥 कोस्टाओ तो 🔥”
The legend has arrived✨🔥
— Kartik (@Kartik11630051) April 15, 2025
Costao will be 🔥
और आखिर में एक कमेंट में लिखा गया, "उनकी एक्टिंग किरदार में ऐसी सच्चाई भर देती है जो दिल को छू जाती है।"
The legend has arrived✨🔥
— Kartik (@Kartik11630051) April 15, 2025
Costao will be 🔥
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर बायोपिक जॉनर में वापसी कर रहे हैं फिल्म कोस्टाओ के साथ, जिसमें वो दिवंगत कस्टम्स अफसर कोस्टाओ फर्नांडिस का रोल निभा रहे हैं। मंटो, ठाकरे और मांझी जैसी फिल्मों में अपने ट्रांसफॉर्मेटिव परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाने वाले नवाज़ इस बार भी एक रियल लाइफ कैरेक्टर में पूरी तरह से ढल गए हैं। हाल ही में रिलीज़ हुए पोस्टर में उनका इंटेंस लुक देखने को मिला, जिसने फैन्स के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर दी है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अगली बार रात अकेली है 2 में नजर आएंगे।