संस्कार उम्र से बड़े हैं...''लापता लेडीज'' की ''फूल'' के दीवाने हुए फैंस, रैंप वॉक रोक सुष्मिता सेन से मिली गले और हेमा मालिनी के छुए पैर

Friday, Apr 11, 2025-11:38 AM (IST)

मुंबई:'लापता लेडीज' की फूल यानि एक्ट्रेस नितांशी गोयल  ने गुरुवार शाम मुंबई में एक फैशन शो में अपने रैंप वॉक के दौरान एक यादगार छाप छोड़ी। किरण राव की फिल्म में फूल के रोल से लोगों का दिल जीतने वाली ने नितांशी गोयल न केवल रनवे पर अपनी चमक बिखेरी बल्कि अपने संस्कारों से खूब वाहवाही भी बटोरी। दरअसल, उन्होंने रैंप वॉक के बीच में रुककर दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी के पैर छुए और सुष्मिता सेन को गर्मजोशी से गले लगाया।

PunjabKesari

उनके इस अंदाज से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नितांशी कितनी जमीन से जुड़ी हैं और अपने सीनियर्स का कितना सम्मान करती हैं। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि फैशन शो में नितांशी जब रैंप पर उतरीं तो उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास हर किसी की नजरों में बस गया।  रैंप के बीच में उनकी नजर दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी पर गई तो वह रुक गईं।

PunjabKesari

नितांशी ने अपनी रैंप वॉक रोककर दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी के पैर छुए, जो पहली लाइन में बैठी थीं। लाल साड़ी पहने हेमा मालिनी उस समय इमोशनल हो गईं, जब नितांशी सम्मान के तौर पर उनके पैर छूने के लिए झुकीं। ड्रीम गर्ल जवाब में मुस्कुराईं और नितांशी की विनम्रता की सराहना करते हुए अपने सीने पर हाथ रखा। उस वक्त उनकी बेटी ईशा देओल भी वहीं बैठी थीं।

PunjabKesari

इसके बाद नितांशी रनवे के पास बैठीं पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ीं। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और कुछ बातें कीं। सुष्मिता अपनी शालीनता और दयालुता के लिए पहले से ही जानी जाती हैं। वो नितांशी से काफी खुश दिखीं और नितांशी के आगे बढ़ने पर ताली भी बजाती नजर आईं।लुक की बात करें तो नितांशी स्टाइलिश सिल्वर टॉप, पिनस्ट्राइप्ड पैंट और कंधों पर काला ओवरकोट पहने नितांशी रैंप पर चलते हुए आत्मविश्वास से भरी और खूबसूरत लग रही थीं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

 

काम की बात करें तो नितांशी गोयल इस साल की शुरुआत में 'लापता लेडीज' से मशहूर हुईं जो मार्च 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। किरण राव की इस फिल्म में प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम भी थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News