''पिता की मौत के बाद घर चलाने तक के पैसे नहीं थे'', फराह खान ने अपने बचपन के संघर्षों को किया याद

Friday, Jan 10, 2025-03:18 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ अहम पहलुओं के बारे में बात कर रही हैं। फराह ने बताया कि उनके जीवन में कई मुश्किलें आईं, और एक समय ऐसा भी था जब उनके पास घर चलाने के लिए पैसे तक नहीं थे।

फराह ने शेयर किया बचपन का दर्दनाक किस्सा

फराह खान ने सिमी गरेवाल के शो में अपने बचपन के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने अपने बचपन में कई मुश्किलें झेली हैं। मैं पेरेंट्स के तलाक और अन्य समस्याओं के कारण मजबूत बनी। इन सब घटनाओं ने मुझे जीवन के प्रति एक नया नजरिया दिया।'

PunjabKesari

पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी फराह पर आई

फराह ने बताया कि जब वह सिर्फ 15 साल की थीं, तब उनके पिता की मौत हो गई। इसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी उनकी कंधों पर आ गई। फराह ने कहा, 'मेरे पिता कामरान खान फिल्म डायरेक्टर थे और उस वक्त हमारे पास सब कुछ था। लेकिन एक फिल्म की असफलता ने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया।'

पिता की मौत के वक्त सिर्फ 30 रुपए थे जेब में

फराह ने बताया कि उनके पिता ने एक फिल्म बनाने में बहुत पैसे खर्च किए थे, लेकिन जब वह फिल्म रिलीज हुई, तो वह बुरी तरह से पिट गई। इस असफलता के बाद उनके पिता को शराब की लत लग गई। फराह ने बताया, 'जब मेरे पिता की मौत हुई, तो उनकी जेब में सिर्फ 30 रुपए थे।' इस दर्दनाक अनुभव के बाद फराह ने अपनी जिंदगी में सकारात्मकता बनाए रखने का फैसला किया।

PunjabKesari

साजिद और फराह की बचपन की यादें

फराह ने अपने भाई साजिद खान के साथ बिताए गए बचपन के समय को भी याद किया। उन्होंने बताया, 'हम दोनों हमेशा बचपन की फनी स्टोरीज एक-दूसरे को सुनाते हैं और उन दिनों को हंसी-खुशी याद करते हैं।'

PunjabKesari

करियर की शुरुआत और सफलता

फराह खान ने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने कोरियोग्राफी में सफलता हासिल की और 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड्स भी जीते। इसके बाद फराह ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'मैं हूं ना' बनाई, जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और फराह को टॉप डायरेक्टर्स में शामिल कर लिया गया। इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्मों का निर्देशन किया।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News