पिता मंसूर अली खान की कब्र पर सोहा ने बेटी संग चढ़ाया केक, भड़के लोग- 'इस्लाम में ये बर्दाश्त नहीं'

Monday, Jan 06, 2025-10:18 AM (IST)

मुंबई: रविवार को दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के दिवंगत क्रिकेटर पति मंसूर अली खान की 85वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस दिन सोहा अली खान ने अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट किया। इतना ही नहीं सोहा पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ उनकी कब्र पर भी गईं।

PunjabKesari

तस्वीरों में वह अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ केक का टुकड़ा लिए उनकी कब्र के पास देखी जा सकती हैं।

PunjabKesari

तस्वीरों में इनाया मोमबत्ती बुझाकर केक का टुकड़ा नाना जी की कब्र पर रख रही है।  भले ही सोहा ने ये प्यार से अपने पिता के लिए किया हो लेकिन मुस्लिम धर्म के लोगों को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने सोहा को इस्लाम के नियमों की याद दिला दी।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari
सोहा की ये पोस्ट देखकर कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने कहा कि वो कब्र पर केक कैसे रख सकती हैं। एक यूजर ने कहा- 'जब आपको अपने डीन के बारे में 0 ज्ञान हो, अल्लाह उसके पापों को माफ कर दें और उसे जन्नत में सर्वोच्च स्थान दें... आप लोगों को फतेहा पढ़ना चाहिए, कृपया ऐसा न करें, इस्लाम में इसकी अनुमति नहीं है।' एक ने कहा- 'कब्र पर केक क्यों रख रहे हो।' एक ने लिखा- 'अस्तागफिरुल्लाह पागल लोग।'

PunjabKesari

मंसूर अली खान को पटौदी के नवाब के नाम से जाना जाता है। भारतीय क्रिकेट में वो महान पर्सनैलिटी थे। क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी 1960 और 1970 के दशक में संभाली।

PunjabKesari

सोहा अली खान की बात करें तो उन्होंने 25 जनवरी 2015 को एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थी। उनकी शादी काफी प्राइवेट थी जो केवल परिवार और दोस्तों के बीच हुई थी। कपल की एक बेटी इनाया नौमी खेमू है जिसका जन्म 29 सितंबर 2017 को हुआ था।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News