Salman Khan''s 59th Birthday Bash : अर्पिता खान के घर पहुंचे खान ब्रदर्स, भांजी Aayat संग सेलिब्रेट किया बर्थडे

Friday, Dec 27, 2024-01:30 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सलमान खान आज, 27 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान और उनके भाई अरबाज खान और Sohail Khan ने इस खास मौके पर अपनी बहन अरपिता खान शर्मा के घर पर मिलकर जन्मदिन मनाया। कई पापराज़ी वीडियो में सलमान के भाई अपनी बहन के घर पहुंचते हुए नजर आए।

एक वीडियो में अरबाज खान अपनी पत्नी सुष्मिता खान के साथ आराम से घर पहुंचे। सुष्मिता ने सफेद टॉप और डेनिम जीन्स पहनी हुई थी। दोनों कार से उतरते हुए पापराज़ी के सामने आए। वहीं, सोहैल खान बेज शर्ट और डेनिम जीन्स में अकेले ही अरपिता खान के घर पहुंचे।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दूसरी वीडियो में सलमान खान को भारी सुरक्षा घेरे के बीच अपनी कार से अरपिता खान के घर पहुंचते हुए देखा गया। सलमान खान कार में बैठे हुए पापराज़ी को हाथ हिलाते हुए घर के अंदर गए।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सलमान के 59वें जन्मदिन पर अन्य मेहमानों में उनके करीबी दोस्त इयूलिया वंतूर, संगीता बिजलानी, साजिद नदियादवाला और बॉबी देओल भी शामिल हुए। खास बात यह है कि अरपिता खान की बेटी आयत का भी जन्मदिन उसी दिन होता है, इसलिए घर में दोहरी खुशी का माहौल था।

वहीं, 27 दिसंबर को साजिद-वाजिद की म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी ने सलमान के जन्मदिन के जश्न की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम पर साझा की। एक वीडियो में सलमान खान आयुष शर्मा के साथ खड़े नजर आए, जिनके हाथों में उनकी प्यारी बेटी आयत थी। आयत केक काटते हुए और मोमबत्तियां बुझाते हुए नजर आईं, जबकि सलमान उन्हें प्यारी निगाहों से देख रहे थे।

कैप्शन में म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी ने लिखा, 'Happy birthday bade bhai @beingsalmankhan n our little angel Aayat, blessings all the way. @beingsalmankhan #salmankhan #sajidwajid #music #blessings #birthday. love u bhai always'।

View this post on Instagram

A post shared by Sajid Wajid (@thesajidwajid)

सलमान खान के काम की बात करें तो, 59 साल के अभिनेता आखिरी बार फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ भी थीं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जो 2023 में रिलीज हुई थी। इसके बाद, सलमान ने कई फिल्मों में कैमियो किया। उन्हें रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन और वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन में कैमियो रोल्स में देखा गया।

आने वाली फिल्म में, 59 वर्षीय अभिनेता साजिद नदियादवाला की बड़ी फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी होंगी।
 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News