120 बहादुर की टीम ने रिजांग ला के असली नायकों से की मुलाकात, फरहान अख्तर ने शेयर की खास तस्वीरें
Tuesday, Sep 09, 2025-12:30 PM (IST)

मुंबई. फरहान अख्तर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 120 बहादुर को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक्टर की ये वॉर-ड्रामा फिल्म भारतीय सेना के इतिहास के सबसे वीर लेकिन कम जाने जानें वाले किस्सों में से एक, 'रेजांग ला की लड़ाई' पर आधारित है। वहीं, हाल ही में फिल्म की टीम ने दिल्ली में रिजांग ला के दो असली नायक, सुबेदार ऑनररी कैप्टन राम चंदर यादव और हवलदार निहाल सिंह से मुलाकात की।
1962 की कड़ाके की ठंड के दौरान लड़ी गई भारत-चीन वॉर पर बनीं फरहान अख्तर की यह फिल्म एक सच्ची वीरता की कहानी है, जिसमें 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों ने अपनी आखिरी सांस तक उनसे कहीं ज़्यादा बड़े चीनी सैनिकों के खिलाफ डटकर मुकाबला किया था। ऐसे में 120 बहादुर की टीम के लिए एक बेहद इमोशनल पल तब आया जब उनकी मुलाकात रेजांग ला की लड़ाई के असली वीरों यानी सूबेदार ऑनरेरी कैप्टन राम चंदर यादव और हवलदार निहाल सिंह से हुई, जो आज भी हमारे बीच मौजूद हैं।
फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के साथ निर्देशक रज़नीश “रेज़ी” घई, को रियल लाइफ हीरो और उनके परिवारों से मिलने का मौका मिला। फिल्म में सूबेदार ऑनरेरी कैप्टन राम चंदर यादव और हवलदार निहाल सिंह की भूमिका निभा रहे स्पर्श वालिया और अतुल सिंह ने भी अपने रियल लाइफ इंस्पीरेशन से मुलाकात की, जिसकी झलक सामने आई है।
फरहान अख्तर ने दो रेजांग ला युद्ध के सर्वाइविंग हीरोज़, सूबेदार ऑनरेरी कैप्टन राम चंदर यादव जी और हवलदार निहाल सिंह जी से टीम 120 बहादुर की मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, रेजांग ला की लड़ाई के दो सर्वाइविंग हीरोज़, सूबेदार ऑनरेरी कैप्टन राम चंदर यादव जी और हवलदार निहाल सिंह जी के साथ दोपहर बिताना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी। @स्पर्शवालिआ और @अतुलसिंह 4199 से उनकी मुलाकात करवाना भी एक खास पल था, वह हमारी फिल्म के वो एक्टर हैं, जो पर्दे पर उनका किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में हम फिर से उनका धन्यवाद करते हैं, उन्होंने हमें अनुमति दी कि हम उनकी कहानी फिल्म में दिखा सकें।
बता दें, रज़नीश “रेज़ी” घई द्वारा निर्देशित, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर और अमित चंद्रा द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 120 बहादुर 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।