Raha को लगी चोट तो तड़पा रणबीर का दिल....गोद में उठा किया दुलार,पापा के सिर फूलों वाला हेयरबैंड देख खिलखिला पड़ी बिटिया

Wednesday, Jan 15, 2025-12:41 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी बेटी से बेहद ही प्यार करते हैं। रणबीर को अक्सर अपनी बेटी राहा के साथ स्पॉट होते हैं। हर समय एक्टर राहा को अपनी गोद में पकड़े रहते हैं। अब एक बार फिर इस बाप बेटी की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुईं हैं जिसमें वह राहा के साथ खेल के मैदान में टाइम स्पेंड करते दिखे।

PunjabKesari


 

दरअसल, ये तस्वीरें किसी प्ले एरिया की दिख रही है जहां रणबीर और आलिया की बेटी राहा स्पोर्ट्स वाले मूड में दिख रही। राहा ने इस दौरान सफेद टी-शर्ट और पैंट में क्यूट लग रही थीं । अब ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।
PunjabKesari
इस फोटो में नजर आ रहा है कि राहा खेलते-खेलते गिर गई, लेकिन इस दौरान राहा रोई नहीं। बल्कि खुद उठकर अपने पापा के पास गई। राहा गिरने के बाद सीधे अपने पापा के पास गई।

 

PunjabKesari

फिर पापा रणबीर ने बेटी को बहुत ज्यादा दुलार किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में रणबीर अपनी बेटी को गोदी में बिठाए नजर आ रहे हैं।


PunjabKesari

इसके बाद दोनों के बीच कुछ मस्ती होती है। वहीं बीच-बीच में राहा खिलखिलाकर हंसती भी दिख रही है।


PunjabKesari

इनमें से कुछ तस्वीर में रणबीर कपूर ने माथे पर फ्लावर वाला हेयरबैंड भी लगा रखा है। ऐसा लग रहा है कि पापा को इस हेयरबैंड में देखकर राहा की हंसी नहीं रुक रही।

PunjabKesari

अपने एक इंटरव्यू में रणबीर ने राहा को लेकर अपने फेवरेट मोमेंट का खुलासा किया था। रणबीर ने कहा था- 'राहा के साथ आंखें मिलाना, उसका एक दम से मुझे पहचान जाना, मुझे हग करना , किस करना। मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर कोई दूसरा मोमेंट मेरे लिए इससे खास होगा।'

उन्होंने उसी इंटरव्यू में कहा था, 'रविवार को मैं अपनी बेटी राहा के साथ बहुत सारा समय बिताता हूं और घर का खाना खाता हूं। फुटबॉल, गोल्फ या पैडल टेनिस में से कोई एक खेल खेलता हूं।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News