पहले कैमरे को एकटक निहारा फिर पापा रणबीर के सीने से चिपकी राहा, दिल जीत रही हैं मासूम की ये अदाएं
Thursday, Jan 09, 2025-11:26 AM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड में कुछ स्टार किड्स ऐसे हैं जिनकी एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब रहता है। उनमें से एक नाम राहा का भी है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा जब भी घर से बाहर होती हैं तो कैमरे की निगाहों में कैद होती हैं। अब रणबीर कपूर अपनी लाडली राहा के साथ अयान मुखर्जी के घर आए हुआ थे जहां पैप्स का कैमरा एक बार फिर राहा की तरफ मुड़ गया।
पापा रणबीर के साथ राहा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं हैं। उनकी मासूम सी अदाएं हर किसी का दिल जीत रही है। पहले जहां राहा पापा की गोद में कैद दूर से कैमरों को निहार रही हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में पैपराजी को देख सहमी राहा रणबीर के सीने से चिपक गई हैं।
राहा ने जोर से रणबीर कपूर को पकड़ा हुआ है। क्यूटी पाई एक हाथ रणबीर की गर्दन में डाले हुए उनसे बुरी तरह चिपकी हुई हैं। राहा को देखकर ये कहा जा सकता है कि बेबी गर्ल अभी अपना फेस दिखाने को तैयार नहीं है क्योंकि उन्होंने इसे छुपाया हुआ है। वहीं रणबीर भी एक डोटिंग पेरेंट की तरह उन्हें बेवजह के फ्लैश और क्लिक्स से बचाते हुए नजर आए।
उनमें से एक नाम राहा का भी है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा जब भी घर से बाहर होती हैं तो कैमरे की निगाहों में कैद होती हैं।
बता दें कि राहा कपूर का जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ था। हाल ही में आलिया-रणबीर ने राहा का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया बच्चों के साथ शामिल हुए थे जिसकी झलकियां भी सामने आई थीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इस समय अपनी अगली फिल्म रामायण की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ साईं पल्लवी नजर आएंगी।