''किसिक'' फेम श्रीलीला को सैफ के लाडले ने लगाया गले, हसीना संग इब्राहिम की ये तस्वीरें देख टूट जाएगा पलक तिवारी का दिल

Wednesday, Jan 08, 2025-12:35 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे  इब्राहिम अली खान को साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ देखा गया। दोनों को एक बिल्डिंग से बाहर निकले स्पॉट किया गया। इब्राहिम और श्रीलीला का एक साथ स्पॉट होना इस तरफ इशारा कर रहा है कि इब्राहिम बहुत जल्द श्रीलीला का फिल्म के साथ डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। सामने आई तस्वीरों में सैफ के बेटे श्रीलीला को गले लगाते नजर आए।

PunjabKesari
 
एक तस्वीर में श्रीलीला और इब्राहिम एक-दूसरे को प्यार भरी निगाहों से देखते नजर आए। उनकी ये फोटोज उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री की तरफ इशारा कर रही हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान श्रीलीला को कैजुअल लुक में देखा गया।

PunjabKesari

लाइट पिंक कलर की ब्रालेट के साथ ब्लू डेनिम जैकेट और रफ जीन्स पहने दिखाई दीं। अपने लुक को हसीना ने पिंक स्लीपर्स, ईयररिंग्स औरम खुले बालों के साथ पूरा किया था। 

PunjabKesari

वहीं इब्राहिम डार्क ग्रीन शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहने दिखे। अपने लुक को उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक सनग्लासेस के साथ पूरा किया था। 

PunjabKesari

इब्राहिम और श्रीलीला ने एक साथ पैपराजी को पोज दिए। ऐसी खबरें हैं कि इब्राहिम और श्रीलीला फिल्म 'दिलेर' में एक साथ नजर आएंगे।

PunjabKesari

श्रीलीला अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में नजर आईं थीं जिसमें वो एक गाने में थी लेकिन उन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला और वो किसिक गर्ल नाम से फेमस हो गईं। श्रीलीला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की थी उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। इब्राहिम अभी फिल्मों से दूर हैं हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में रहती हैं। खबरें हैं कि वे श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को डेट कर रहे हैं। कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट किया जा चुका है। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News