19 फरवरी को कोर्ट में होगी सुशांत केस की सुनवाई, पिता बोले- तब सुनेगे दोषी पकड़ा गया तभी सुकून मिलेगा

Sunday, Feb 16, 2025-11:54 AM (IST)

मुंबई.  छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत कर बड़े पर्दे तक पहचान बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने महज 34 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। 14 जून, 2020 को सुशांत की असामयिक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था। उनकी मौत के बाद लगातार मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है। वहीं, अब 19 फरवरी को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई होगी। इसी बीच दिवंगत एक्टर के पिता ने उम्मीद जताई है कि कोर्ट से जो भी फैसला आएगा, सही आएगा और जल्दी आएगा।
 
सुशांत के पिता ने एएनआई से बात करते हुए कहा- ‘उम्मीद है कि इस बार कोर्ट से सही फैसला आएगा। हमें सीबीआई से बहुत उम्मीदें थीं पर सीबीआई ने अपना काम समय पर नहीं किया। अब जब मामला कोर्ट में आ गया है तो हमें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।' 

PunjabKesari

 

वहीं सरकार पर बात करते हुए सुशांत के पिता ने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार से भी हमें काफी उम्मीदें हैं। वर्तमान में जो सीएम हैं वो जो कुछ भी करेंगे अच्छा ही करेंगे। बाकी सरकार से हमारी कोई मांग नहीं है। हम जो उनसे मांग करने वाले थे वो उन्होंने खुद ही शुरू कर दी है।'  
 
सुशांत के पिता ने आगे कहा, ‘हम लोगों ने भी मीडिया और दस लोगों के मुंह से इस बारे में काफी कुछ सुना है पर सच तो कोर्ट ही सामने ला सकता है। बाकी इतना जरूर कह सकता हूं कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है। अब जो भी सच होगा सामने आ जाएगा। यकीन है कि कोर्ट से हमें न्याय मिलेगा ही। बीते पांच साल से तकलीफ ही तकलीफ है। अब तो सुकून तभी मिलेगा जब सुनेंगे कि दोषी पकड़ा गया है।’

वहीं जब फिल्म इंडस्ट्री से मिले सपोर्ट के बारे में के.के सिंह ने कहा- ‘फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने संपर्क भी किया। कुछ घर पर भी मिलने आए थे। कईयों ने यह भी सुनिश्चित किया था कि किसी तरह की मदद या पूछताछ होगी तो हम उसमें मदद करेंगे पर ऐसा कुछ हुआ नहीं।’

 
गौरतलब है केदारनाथ और एमएस धोनी फिल्म के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के बेडरूम में फांसी के फंदे पर लटके पाए गए थे। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया, लेकिन सुशांत के पिता ने इसे मर्डर बताया था, जिसके बाद लगातार मामले की जांच हो रही है। इस केस की जांच के अब पांच साल पूरे होने वाले हैं।
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News