India''s Got Latent: क्या Ranveer Allahbadia को मिल पाएगी राहत? आज होगी Supreme Court में यूट्यूबर की याचिका पर सुनवाई

Tuesday, Feb 18, 2025-11:03 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को इंफ्लुएंसर रणवीर अलहाबादिया की याचिका पर सुनवाई होने वाली है। इस याचिका में उन्होंने Samay Raina के यूट्यूब शो "India’s Got Latent" पर की गई विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ दर्ज की गई विभिन्न FIR को एक साथ जोड़े जाने की मांग की है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस सूर्या कांत और एन. कोटिस्वर सिंह की बेंच द्वारा की जाएगी।

शुक्रवार को पूर्व CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ के बेटे अभिनव चंद्रचूड़ ने इस मामले की तत्काल सुनवाई की अपील की थी। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने आश्वासन दिया था कि यह मामला 2-3 दिन के भीतर किसी बेंच को सौंपा जाएगा।

विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अलहाबादिया ने Samay Raina के यूट्यूब शो में आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद उनके और अन्य के खिलाफ कई FIR दर्ज की गईं। असम केस मामले में रणवीर अलहाबादिया, समय रैना के अलावा यूट्यूब सितारे आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखिजा का भी नाम है।

रणवीर अलहाबादिया विवाद के 10 प्रमुख अपडेट्स

  • यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अलहाबादिया, जो 'BeerBiceps' के नाम से प्रसिद्ध हैं, अब तक जांच एजेंसियों से संपर्क नहीं कर रहें हैं। मुंबई और गुवाहाटी पुलिस द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में यह कहा गया है।
  • पुलिस का कहना है कि रणवीर अलहाबादिया ने अब तक महाराष्ट्र साइबर सेल, गुवाहाटी पुलिस और जयपुर पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIRs के संबंध में जांच एजेंसियों का कोई जवाब नहीं दिया है।
  • महाराष्ट्र साइबर सेल ने रणवीर अलहाबादिया को 24 फरवरी को पेश होने के लिए समन भेजा है। वहीं, समय रैना को 18 फरवरी को साइबर सेल में पेश होने के लिए कहा गया है।
  • राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी रणवीर अलहाबादिया, समय रैना और अन्य को दिल्ली में अपने कार्यालय में पेश होने का समन जारी किया है। आयोग ने कहा है कि उसने शो में की गई अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है।
  • कई लोगों ने व्यक्तिगत सुरक्षा की चिंताओं, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और लॉजिस्टिक समस्याओं का हवाला देते हुए आयोग के समक्ष पेश होने से इनकार किया। रणवीर अलहाबादिया ने आयोग को सूचित किया कि उन्हें हत्या की धमकियां मिल रही हैं और उन्होंने 3 सप्ताह बाद सुनवाई की नई तारीख मांगी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया और सुनवाई 6 मार्च को तय की।
  • जसप्रीत सिंह, जो अभी पेरिस में एक टूर पर हैं, ने आयोग को सूचित किया कि वे 10 मार्च 2025 तक भारत लौट आएंगे और जांच में सहयोग करेंगे। आयोग ने उनकी सुनवाई 11 मार्च को तय की है।
  • समय रैना, जो वर्तमान में अमेरिका में एक पूर्व निर्धारित टूर पर हैं, ने आयोग को आश्वस्त किया कि वे वापस लौटने के बाद सुनवाई के लिए उपलब्ध होंगे। आयोग ने उनकी अपील स्वीकार की और सुनवाई 11 मार्च को निर्धारित की।
  • समय रैना ने एक सार्वजनिक माफी जारी की, जिसमें उन्होंने कहा, 'जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत कठिन है। मैंने अपने चैनल से 'India’s Got Latent' के सारे वीडियो हटा दिए हैं। मेरा उद्देश्य सिर्फ लोगों को हंसाना और उनके साथ अच्छा समय बिताना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करूंगा ताकि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके। धन्यवाद।'
  • इस विवाद के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र महिला आयोग के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया कि शो में महिलाओं के बारे में अपशब्दों और अश्लील टिप्पणियों का इस्तेमाल किया गया, ताकि शो की लोकप्रियता बढ़ सके और आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके।
  • यह विवाद तब पैदा हुआ जब रणवीर अलहाबादिया ने 'India’s Got Latent' शो में 'माता-पिता की सेक्स लाइफ' पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उस शो को अब यूट्यूब से हटा दिया गया है।

Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News