महाशिवरात्रि से पहले रिलीज हुआ ''Namo Shankara'' का फीमेल वर्जन, श्रेया घोषाल ने दी अपनी आवाज़

Saturday, Feb 22, 2025-03:12 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फेमस सिंगर श्रेया घोषाल ने महाशिवरात्रि 2025 से पहले 'नमो शंकरा' का फीमेल वर्जन रिलीज कर दिया है। उन्होंने इस गाने को अपनी आवाज दी है, जो भगवान शिव की भक्ति और उनकी ब्रह्मांडीय ऊर्जा से जुड़ने का एक माध्यम है।

View this post on Instagram

A post shared by shreyaghoshal (@shreyaghoshal)

श्रेया घोषाल का खास संदेश

गाने की रिलीज पर श्रेया घोषाल ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इंतजार खत्म हुआ! ‘नमो शंकरा' अब सभी के लिए उपलब्ध है। यह सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है जो आपके भीतर के शिव को जागृत करेगा।'

View this post on Instagram

A post shared by shreyaghoshal (@shreyaghoshal)

'नमो शंकरा' की खासियत

इस गाने में डमरू की थाप, संस्कृत मंत्रों और भक्ति से भरी आवाज सुनने को मिलती है। इसकी रचना किंजल चटर्जी और श्रेया घोषाल ने की है, जबकि इसके बोल श्रद्धा पंडित ने लिखे हैं। गाने की धुन और भक्ति भाव श्रोताओं को भगवान शिव की शक्ति का अनुभव कराएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by shreyaghoshal (@shreyaghoshal)

पहले से ही की थी घोषणा

श्रेया घोषाल ने पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, 'हर हर महादेव! इस महाशिवरात्रि पर खुद को भक्ति में डुबो दें और 'नमो शंकरा' की शक्ति को महसूस करें।'

View this post on Instagram

A post shared by shreyaghoshal (@shreyaghoshal)

श्रेया घोषाल का लाइव टूर

गाने की रिलीज के साथ ही श्रेया घोषाल अपने 'All Hearts' टूर की तैयारी में भी जुटी हैं। इस टूर के तहत वह चेन्नई, मुंबई और अहमदाबाद सहित कई शहरों में लाइव परफॉर्मेंस देंगी। उनकी टीम के मुताबिक, 'श्रेया के इस टूर को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह भक्ति और संगीत प्रेमियों के लिए खास अनुभव होगा।'

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News