पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी सुनील शेट्टी की ''केसरी वीर’, कहा- ''भारतीय जमीन पर आतंक फैलाने वाले बिल्कुल बर्दाश्त नहीं''

Friday, Apr 25, 2025-11:13 AM (IST)

मुंबई. 22 अप्रैल में मासूम हिंदूओं पर हुए पहलगाम आतंकी हमले से देशवासी काफी सहमे हुए हैं। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और अपने-अपने तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ को लेकर मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है। प्रोड्यूसर कनु चौहान ने बताया कि ये फिल्म अब पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी।

पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए हालिया आतंकवादी हमले के बाद, फिल्म के निर्माता ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ये बड़ा ऐलान किया है। प्रोड्यूसर कनु चौहान ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा, ‘ मैंने अपने फॉरेन डिस्ट्रीब्यूटर से कह दिया है कि किसी भी कीमत पर मेरी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा। मैं नहीं चाहता कि मेरी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो। मैं कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैंने ये बड़ा फैसला लिया है। अब ‘केसरी वीर’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। यह आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष पीड़ितों के मेरी श्रद्धांजलि है। ये मेरा मोरल स्टैंड है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Panorama Studios (@panorama_studios)

उन्होंने कहा, 'मेरी ज़ीरो टॉलरेंस है और हमारी धरती पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमलों का कोई जगह नहीं है। मैंने तय कर लिया है कि मेरी केसरी वीर पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं होगी। ये इस आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष पीड़ितों के प्रति एक नैतिक रुख और समर्थन है।' उन्होंने साफ कहा है कि वो भारतीय जमीन पर आतंक फैलाने वालों को वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकते और ऐसे माहौल में पाकिस्तान में अपनी फिल्म रिलीज करना उनकी आत्मा को स्वीकार नहीं।

मेकर्स का कहना है कि ये फिल्म देशभक्ति की भावना से दर्शकों को भर देने वाली फिल्म साबित होगी।


बता दें, सुनील शेट्टी की मेन लीड वाली ये फिल्म केसरी वीर 16 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा में सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा भी नजर आएंगे, जो 14वीं सदी में बहादुर योद्धाओं द्वारा सोमनाथ मंदिर की रक्षा की कहानी को फिर से जीवंत करता है। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च 29 अप्रैल को मुंबई में रिलीज किया जाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि इस फिल्म को पाकिस्तान छोड़कर भारत समेत अमेरिका, यूके, खाड़ी देशों और दूसरे इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज किया जाएगा।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News