''लापता लेडीज'' के ऑस्कर से बाहर होने पर हंसल मेहता ने किया रिएक्ट तो  FFI के जूरी ने दी प्रतिक्रिया, कहा-निर्णय का सम्मान करें

Thursday, Dec 19, 2024-11:48 AM (IST)

मुंबई. आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज के ऑस्कर 2025 से बाहर होने के बाद और भी चर्चा में आ गई है। कई लोगों ने फिल्म के ऑस्कर की लिस्ट से आउट होने पर नाराजगी जताई है। वहीं, बीते दिन फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी फिल्म के ऑस्कर से बाहर होने को लेकर एक ट्वीट पोस्ट किया था। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था-फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसे फिर से कर दिखाया! उनका स्ट्राइक रेट और साल दर साल फिल्मों का चयन बेहतरीन है।' उनका ये ट्वीट मिनटों में वायरल हो गया। वहीं, हंसल के उस ट्वीट पर अब FFI ने प्रतिक्रिया दी है।

 

 

 

फिल्म निर्माता हंसल मेहता और संगीतकार रिकी केज ने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) को अपने इस फैसले के लिए दोबारा से सोचने के लिए कहा था। अब, एफएफआई जूरी प्रमुख जाह्नु बरुआ ने इस पर बात की और इस नफरत को दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित बताया है।

जाह्नु उस 13 सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे थे जिन्होंने मिलकर लापता लेडीज को चुना था। हालांकि फिल्म शॉर्टलिस्ट होने में भी असफल रही। अब इस पर सफाई देते हुए जाह्नु ने कहा कि ऐसा कहना बहुत ही गलत है। उन्हें जूरी के निर्णय का सम्मान करना चाहिए। मेरी कई सारी फिल्में कॉम्पटीशन में जाती हैं और सेलेक्ट नहीं होतीं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं उनके बारे में नेगेटिव कमेंट दूं। हमें इस प्रोसेस का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को इसके बजाय, यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि उन्होंने अगर किसी फिल्म को चुना तो क्यों चुना।


वहीं आमिर खान प्रोडक्शंस की तरफ से फिल्म के शॉर्टलिस्ट न होनने पर एक बयान जारी किया गया था। आमिर खान ने कहा,‘लापता लेडीज इस साल अकादमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई और हमें जरूर निराशा हुई है, लेकिन साथ ही हमें इस सफर में जो अपार समर्थन और विश्वास मिला है, उसके लिए हम बेहद आभारी हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News