Oscar 2025 के लिए क्वालिफाई हुई फिल्म Sunflowers Were the First Ones to Know, कान्स 2024 में भी हुई थी सम्मानित
Tuesday, Nov 05, 2024-12:03 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. ऑस्कर 2025 में इंडियन फिल्मों का दबदबा होने जा रहा है। ऑस्कर में शामिल होने वाली नॉमिनेटेड फिल्मों की लिस्ट सामने आ गई है और इस लिस्ट में एक और फिल्म शामिल हो गई है जो कान्स 2024 में सम्मानित हुई थी। चिदानंद एस नाइक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘फिल्म सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ ने ऑस्कर 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस फिल्म को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के कैटागरी में जगह दी गई है।
यह शॉर्ट कन्नड़ फिल्म लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में क्वालिफाई हुई है। इस फिल्म का निर्माण फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Film and Television Institute of India) ने किया है।
साल 2024 में कान्स 2024 फिल्म फेस्टिवल के ला सिनेफ सिलेक्शन में ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ ने पहला अवॉर्ड जीता था। 16 मिनट लंबी इस फिल्म में इंडियन फॉल्क स्टोरी के ट्रेडिशन को बड़े ही सही तरीके से दिखाया गया है।
कन्नड़ फिल्म ‘फिल्म सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ की कहानी की बात करें तो ये एक ऐसी बुजुर्ग महिला के बारे में है जो मुर्गियां चुराती है। बुजुर्ग महिला की गलतियों की सजा उसके बेटे को मिलती है, जिसका गांव में उठना-बैठना बंद करवा दिया जाता है। कान्स 2024 में ला सिनेफ जूरी ने
‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ को बेहतरीन कहानी बताते हुए इसके डायरेक्शन की तारीफ की थी।