प्रकाश राज-राणा दग्गुबाती समेत 25 स्टार्स के खिलाफ FIR दर्ज, लगा सट्टाबाजी ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप

Thursday, Mar 20, 2025-02:22 PM (IST)


मुंबई:अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को कथित तौर पर बढ़ावा देने के मामले में तेलंगाना पुलिस ने 25 सिलेब्रिटीज और इनफ्लुएंसर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस लिस्ट में  राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, मंचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल जैसे एक्टर्स का नाम शामिल है।  इन पर कथित तौर पर सट्टाबाजी ऐप के प्रचार का आरोप लगाया गया है।

PunjabKesari

एक रिपोर्ट के अनुसार साइबराबाद में मियापुर पुलिस ने 32 वर्षीय बिजनेसमैन फणींद्र सरमा की शिकायत के बाद केस दर्ज किया। उन्होंने इन हस्तियों पर सट्टा ऐप्स को बढ़ावा देने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया था। जिन 25 हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उनमें 6 साउथ सिनेमा के बड़े स्टार्स हैं।

 बता दें कि तेलंगाना पुलिस सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार में शामिल मशहूर हस्तियों को सक्रिय रूप से निशाना बना रही है। कुछ दिन पहले ही पंजागुट्टा पुलिस ने कथित तौर पर सट्टेबाजी एप को बढ़ावा देने के आरोप में किरण गौड़, विष्णु प्रिया, श्यामला, इमरान खान, रितु चौधरी, हर्ष साई, टेस्टी तेजा और बंडारू शेषयानी सुप्रिता सहित 11 फिल्मी हस्तियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ धारा 318 (4) बीएनएस, 3, 3 (ए), 4 टीएसजीए और 66 डी आईटीए एक्ट-2008 के तहत केस दर्ज किया गया था।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News