'फर्स्ट फैमिली ने हर चीज से हेमा मालिनी को अलग कर दिया..शोभा डे ने खुले तौर पर देओल फैमिली पर लगाया ये आरोप

Thursday, Dec 18, 2025-05:30 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद देओल फैमिली और हेमा मालिनी ने उनके लिए अलग-अलग प्रार्थना सभाएं आयोजित की थी, जिसके बाद दोनों परिवार के मतभेद खुलकर लोगों के बीच सामने आ गए थे। वहीं, अब राइटर शोभा डे ने देओल फैमिली पर एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार ने हेमा मालिनी को पूरा तरह से अकेला छोड़ दिया है।


हाल ही में बरखा दत्त को दिए एक इंटरव्यू में शोभा डे ने कहा- 'ये एक बेहद जटिल और मुश्किल फैसला रहा होगा। उनकी फर्स्ट फैमिली ने हर चीज से उन्हें पूरी तरह अलग कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के 45 साल बिताए थे, जिसे संजोकर रखा था, प्यार दिया था, जिसने उनके जिंदगी को समृद्ध बनाया था।'
 

 


शोभा ने आगे कहा- 'इस शादी से उनकी दो बेटियां थीं। ये बहुत दर्दनाक रहा होगा, लेकिन उन्होंने इसे अपने पर्सनल लाइफ तक ही सीमित रखा। उन्होंने इसे जिस तरह से भी संभाला और जब भी उन्होंने कोई पब्लिक इवेंट किया, मुझे लगता है कि उन्होंने उसे पूरी गरिमा के साथ निभाया, न सिर्फ अपने लिए बल्कि उस व्यक्ति के लिए भी जिसे उन्होंने खो दिया था। हेमा जी खुद एक प्रभावशाली पर्सनैलिटी हैं, ऐसे में उनका पब्लिक डिस्पले से अपनी श्रेष्ठता दिखाने के बजाय गरिमा को चुनना, उनके कैरेक्टर के बारे में बहुत कुछ कहता है।'

आखिर ने शोभा डे ने कहा- 'धरम जी के निधन के बाद के उन इमोशनल मूमेंट्स को वो आसानी से अपने कब्जे में ले सकती थीं। मीडिया उनके हर आंसू और हर सिसकी को कवर करना चाहता, उनकी निजता में दखल देना चाहता और उनकी गरिमा को पूरी तरह से छीन लेना चाहता है, जो जाहिर तौर पर उनके लिए बहुत मायने रखती हैं।'


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News