मुझे नहीं लगता मेरे भाई की नेचुरल मौत हुई..संजय कपूर की बहन मंधीरा ने उठाए सवाल, प्रिया सचदेव पर लगाए गंभीर आरोप

Thursday, Dec 18, 2025-03:58 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति व बिजनेस टाइकून संजय कपूर की अचानक मौत के बाद उनकी लगभग 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में एक तरफ संजय की पहली पत्नी करिश्मा कपूर के बच्चे- समायरा और कियान हैं, वहीं दूसरी तरफ  उनकी तीसरी वाइफ प्रिया सचदेव हैं। संजय की मौत के बाद उनकी मां और बहन ने प्रिया पर वसीयत छिपाने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। वहीं, हाल ही में फिर संजय की बहन मंधीरा मंदिरा कपूर ने फिर प्रिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि उन्होंने उनके पिता के सारे बिजनेस पर कब्जा कर लिया है।

हाल ही में एक पॉडकास्ट में मंधीरा कपूर ने कहा- 'खून के रिश्ते और बाहरी इंसान में फर्क होता है। मेरे पिता के जिंदा रहते मेरी मां को मेरे भाई के जिंदा रहते उससे कहीं ज्यादा मिलता था, और यही सच है। उन्होंने कभी ये नहीं देखा कि उन्हें कितना मिल रहा है। अब हम हर बात पर नजर रख रहे हैं। ये शर्मनाक है कि उन्हें सिर्फ 12 लाख रुपए मिल रहे हैं।'

संजय की बहन ने आगे अपनी मां रानी कपूर को लेकर आगे कहा- 'पहले उन्हें 21 लाख रुपए मिलते थे, लेकिन टैक्स और बाकी कटौतियों के बाद उन्हें 13 लाख रुपए मिलते थे, जो अब घटकर 12 लाख रुपए रह गए हैं।' 


PunjabKesari

 

वहीं प्रिया सचदेव को लेकर मंधीरा ने आगे बताया- 'लेकिन मुझे लगता है कि वो बाहरी व्यक्ति हर महीने 3 से 5 करोड़ रुपए के करीब कमा रही है, क्योंकि उसे सिर्फ एक कंपनी से 1 करोड़ रुपए मिल रहे हैं और उसने सब कुछ पर अपना कब्जा कर लिया है। उसे 5 करोड़ रुपए मिल रहे हैं और कंपनी के फाउंडर को 12 लाख रुपए मिल रहे हैं।'


मंधीरा ने प्रिया को लेकर यह भी कहा कि वो किसी पर कोई एहसान नहीं कर रही है। ये पैसा कंपनी से आ रहा है। क्या उसे लगता है कि वो मेरी मां की देखभाल कर रही है? मुझे लगता है कि उसे हकीकत का सामना करना चाहिए और अपनी बात बदलनी चाहिए। कंपनी अभी भी मेरी मां के पास है क्योंकि मेरे पिता हमेशा सोना परिवार से जुड़े रहेंगे, न कि सचदेव परिवार से, चाहे वो कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। वो न तो परिवार का चेहरा है और न ही कंपनी का। उसे तो यहां होना ही नहीं चाहिए।'
  

भाई की मौत पर उठाए सवाल
इतना ही नहीं मंधीरा ने आगे अपने भाई की मौत पर भी सवाल उठाए और कहा-  'मुझे नहीं लगता है कि मेरे भाई की नेचुरल मौत हुई है क्योंकि इसके लिए अपने पति को खोने के बाद आपको अगली सुबह सबसे पहले यही कदम उठाना होगा। ये मेरे लिए शॉकिंग है। मेरा भाई हेल्दी था और मैं इसकी तह तक जाऊंगी।'

शादी पर भी उठाए सवाल
मंधीरा ने बताया कि संजय और प्रिया के बीच काफी समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा था। उनके बीच परेशानियां साल 2022 से चल रही थीं और घर में कई लोगों को इस बारे में पता था। दोनों के बीच साल 2022 के बीच से लेकर आखिर तक कई लड़ाइयां हुईं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News