‘पुष्पा 2: द रूल’ का पहला रिव्यू आया सामने, उमैर संधू ने ‘पुष्पा 2’ को बताया पैसा वसूल एंटरटेनर
Wednesday, Dec 04, 2024-01:39 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को पैन इंडिया सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर पहले ही काफी चर्चा हो चुकी है, और अब इसकी एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। दर्शकों का फिल्म को लेकर उत्साह साफ दिख रहा है। इसी बीच, फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आया है, जिसमें इसके अभिनय, कहानी और डायरेक्शन की जमकर तारीफ की जा रही है।
फिल्म के पहले रिव्यू में क्या कहा गया?
फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने ट्विटर पर फिल्म की तारीफ की और इसे एक "ब्लॉकबस्टर पैसा वसूल एंटरटेनर" बताया। उनका कहना है कि फिल्म दर्शकों को पूरी तरह से एंटरटेन करेगी और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। उमैर के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ को क्लास और मास दोनों तरह के दर्शकों से प्यार मिलेगा और यह साल की सबसे बड़ी हिट साबित होगी।
First Detail Review #Pushpa2 : It comes across as a paisa vasool, seeti-maar entertainer which will be loved by classes and masses alike. At the box office, the film will break records and emerge as the biggest hit of the year so far.
— Umair Sandhu (@UmairSandu) December 3, 2024
🌟🌟🌟🌟 pic.twitter.com/ElKW30KYBS
फिल्म की परफॉर्मेंस
उमैर ने अल्लू अर्जुन की परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ की। उनका कहना था कि अल्लू अर्जुन इस फिल्म में पूरी तरह से कमाल करते हैं, उनका कॉमिक अवतार और एक्शन सीन्स दर्शकों को अपनी ओर खींचते हैं। साथ ही उनकी कॉमिक टाइमिंग भी बेहतरीन रही है। रश्मिका मंदाना ने अपनी भूमिका को अच्छे से निभाया, लेकिन फिल्म में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला अभिनेता फहद फासिल है। उमैर ने कहा कि फहद ने इस फिल्म में अपने अभिनय से सभी को चौंका दिया और पूरे फिल्म में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी।
फिल्म का क्लाइमेक्स और इंटरवल
उमैर ने फिल्म के क्लाइमेक्स और इंटरवल ब्लॉक्स को लेकर भी काफी एक्साइटेड बातें शेयर की। उनका कहना है कि इन हिस्सों में दर्शकों को एक अलग ही जोश और उत्साह देखने को मिलेगा, जैसा भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया। फिल्म में मसाला और रोमांच ऐसा है कि दर्शक सिनेमाघरों में बैठकर पूरी तरह से जुड़ जाएंगे।
फिल्म की कमाई
‘पुष्पा 2’ पांच भाषाओं में रिलीज़ हो रही है – तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, और तमिल। फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, और अनुमान है कि यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है। पहले दिन की एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने 62.21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो फिल्म की सफलता की ओर इशारा करता है।
‘पुष्पा 2’ को लेकर दर्शकों का जो उत्साह है, उससे साफ लगता है कि यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित होने वाली है। इसकी दमदार कहानी, शानदार अभिनय और बेहतरीन निर्देशन फिल्म को एक ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए तैयार हैं। फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।